चिड़ावा। शहर में रामलीला के आयोजन को लेकर विवेकानंद चौक स्थित महमियों के मंदिर में श्री रामलीला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। परिषद संरक्षक बैजनाथ मोदी के सानिध्य में हुई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कलाकार मोतीलाल शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि किशोर कुमार और रोहिताश्व महला रहे। अध्यक्ष प्रमोद अरडावतिया, सचिव सुशील पदमपुरिया और कोषाध्यक्ष सुरेश डालमिया ने रामलीला आयोजन के स्थान को लेकर चर्चा की। सभी की सहमति से विवेकानंद चौक के निकट साहित्यकार डॉक्टर ओमप्रकाश पचरंगिया मार्ग स्थित डालमियों के नोहरे में रामलीला के आयोजन का प्रस्ताव मंजूर किया गया।

निर्देशक महेश शर्मा धन्ना ने सोमवार से रिहर्सल शुरू करवाने की घोषणा की। डांसर, साजिंदों और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर रामलीला कलाकारों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। रामलीला तीन अक्टूबर से शुरू होगी। इस दौरान रामलीला को इस बार भव्य रूप देने के लिए विशेष दिवस पर अलग से साज सज्जा और झांकियों की प्रस्तुति पर भी विचार किया गया। आखिरी दिन नाटक को लेकर भी चर्चा हुई। प्रतिदिन की रिहर्सल के लिए कलाकारों को समय पर उपस्थित रहने के लिए आग्रह किया गया। इस मौके पर रवि भारतीय, संजय दाधीच, रमेश कोतवाल, मदनलाल जांगिड़, सांवरमल गहलोत, राजेश शर्मा रामजी, डॉ. चंद्रमौलि पचरंगिया, अनिल टेलर, एडवोकेट लोकेश शर्मा, महेंद्र भारतीय, सुभाष धाबाई, भूपेंद्र अरडावतिया, अनूप हर्षवाल, हर्ष महमिया, श्रीकांत शर्मा, देवकीनंदन वर्मा, अनूप धाबाई, सुनील सिंह सहित काफी कलाकार और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement