Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदौसाराजस्थानस्पेशलहादसा

दौसा के बांदीकुई में बड़ा हादसा, 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी दो साल की बच्ची, रेस्क्यू जारी

राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 96 किलोमीटर दूर स्थित दौसा के बांदीकुई से इस समय एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां दो साल की एक बच्ची 600 गहरे बोरवेल में गिर गई है. बताया जा रहा है कि बच्ची घर के पास खेलते-खेलते ही बोरवेल में गिर गई. बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर जुटे. बच्ची को बोरवेल से निकालने की कोशिश की जा रही है.  शुरुआती जानकारी के अनुसार यह घटना बांदीकुई के जोधपुरिया की है. यहां खेलते-खेलते दो साल की बच्ची नीरू बोरवेल में गिर गई. बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना प्रशासन को दे दी गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. घर के पास खेलते-खेलते बच्ची बोरवेल में गिर गई. जिसके बाद परिजनों की सूचना पर एनडीआरएफ मौके पर पहुंची है.

राहत-बचाव कार्य शुरू

दौसा में दो साल की मासूम नीरू अचानक बोरवेल में जा गिरी. नीरू के खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिरने से गांव मे हड़कंप मच गया. घटना जोधपुरिया गांव की बताई जा रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य शरू कर दिए गए है.

जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटी

ढाई साल की मासूम नीरू अचानक बोरवेल में जाकर इसके बाद पूरे गांव में आज की तरह यह खबर फैल गई लोगों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी तो जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए मौके पर पहुंच गया.

20 से 25 फीट की गहराई में बच्ची के फंसे होने की सूचना

दौसा एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि बोरवेल लगभग 600 फीट गहरा है और बच्चा लगभग 20 से 25 फीट के आसपास अटका हुआ है. पहली नजर में नीरू अभी तक जिंदा है. जिला प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव के कार्य में जुटा हुआ है.

Related posts

शादी की सालगिरह पर बांटे मास्क, सैनेटाइजर और पानी की बोतल

Report Times

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 50 लाख का सोना, अंडरवियर में कैप्सूल छुपाकर लाए थे तस्कर

Report Times

गुरुग्राम में आयोजित हुई शूटिंग चैंपियनशिप में शूटरों ने पांच स्वर्ण, कुल 12 पदक जीते

Report Times

Leave a Comment