Report Times
latestOtherउदयपुरकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

उदयपुर में फिर हुई चाकूबाजी से माहौल गरमाया, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज, बुल्डोजर एक्शन की मांग

राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार रात फिर चाकूबाजी की घटना हुई, जिसके बाद माहौल गरमा गया. बात इतनी बढ़ गई कि अस्पताल के बाहर जमा हुई लोगों की भारी भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. तब जाकर स्थिति काबू में आई. कुछ दुकानों के कांच रात के समय तोड़े जाने की सूचना जरूर मिली, लेकिन शुक्रवार सुबह तक कानून व्यवस्था कायम हो गई. इस वक्त उदयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है और अस्पताल के बाहर कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Advertisement

Advertisement

कहां और क्यों हुई चाकूबाजी?

Advertisement

यह घटना उदयपुर में सूरजपोल थाना क्षेत्र के रावजी का हाटा की है. शोएब नाम का एक युवक तेज स्पीड से बाइक लेकर आया और चेतन के सामने कट मारा. इस बात को लेकर दोनों युवकों में कहासुनी हो गई, जिससे गुस्से में आकर चेतन ने शोएब पर चाकू से हमला कर दिया. शोएब के कंबे में चाकू फंसा छोड़कर चेतन मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद आसपास खड़े लोगो ने घायल युवक को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स से उसका इलाज किया. फिलाहल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

चेतन गिरफ्तार, बुल्डोजर एक्शन की मांग

Advertisement

जैसे ही घटना ही सूचना शोएब के परिजनों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग एमबी अस्पताल पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे. उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लिया, और देर रात चेतन को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन रात के समय अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ गई और वे आरोपी चेतन के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन की मांग करने लगे. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और बाद में परिजनों को समझाइश से मामला शांत कराया.

Advertisement

कुछ हफ्ते पहले भड़क गई थी हिंसा

Advertisement

उदयपुर में कुछ हफ्ते पहले दो समुदाय के नाबालिग बच्चों द्वारा स्कूल में चाकूबाजी की घटना हुई थी. इसके बाद शहर में हिंसा भड़क गई थी और लोगों ने कई गाड़ियों को फूंक डाला था. इस मामले में एक छात्र की मौत हो गई थी, जिसके बाद आरोपी छात्र के मकान पर प्रशासन ने बुल्डोजर चला दिया था. कई घटना के चलते शहर में कुछ दिनों तक इंटरनेट भी बंद रहा था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अखंड रामायण पाठ का समापन : विश्व कल्याण की कामना को लेकर हवन में दी आहुतियां

Report Times

शादी से लौट रहा दूल्हा नहीं पहुंच सका घर… डंपर ने मारी टक्कर दुल्हन की हो गई मौत

Report Times

चिड़ावा : भाकपा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Report Times

Leave a Comment