Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

जोधपुर में ACB का बड़ा एक्शन, पुलिस कांस्टेबल 5000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान में रिश्वतखोरों के खिलाफ एसीबी ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. रविवार को जोधपुर में रिश्वत के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी मुकदमे में कार्रवाई करने के लिए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल को पकड़ा गया है. वहीं, रिश्वतखोरी के मामले में शामिल हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है.

Advertisement

Advertisement

कार्रवाई के मांगा 10 हजार की रिश्वत

Advertisement

एसीबी के एडिशनल एसपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि जसवंत ने एसीबी को एक परिवाद दिया कि जून 2024 में एक मुकदमा लूणी थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था, जिसमें उसके परिवार की ओर से कार्रवाई को लेकर लगातार पुलिस से संपर्क किया गया, लेकिन पुलिस मामले में एक्शन लेने को लेकर टालमटोल करती नजर आई. इसके बाद हेड कांस्टेबल शंभू राम ने परिवादी के परिवार से रिश्वत की डिमांड की. जानकारी के मुताबिक, करीब 10 हजार रुपये की डिमांड बताई जा रही है.

Advertisement

हेड कांस्टेबल को पकड़ने के लिए बनाई टीम

Advertisement

बताया गया कि शिकायतकर्ता के पिता से रिश्वत के 3000 हजार रुपये पहले ही लिए जा चुके थे. जिसकी एसीबी में भी शिकायत दर्ज करवाई. हेड कांस्टेबल शंभू राम ने परिवादी को कहा कि यदि मैं ना मिलूं तो पैसे कांस्टेबल मुन्नाराम को दे दिए जाएं. एसीबी ने मांग का सत्यापन होने पर आज कांस्टेबल मुन्नाराम को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल शंभूराम आज छुट्टी पर था. उसको पकड़ने के लिए टीम बनाकर भेजी गई है. जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

दुबई स्टेडियम के बाहर लगी आग, कुछ ही देर में शुरू होना है भारत बनाम अफगानिस्तान मैच

Report Times

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने झुंझुनूं के नेताओं से की परिचर्चा

Report Times

जानिए राजस्थान का 27 साल पुराना थप्पड़ कांड जिसने दिल्ली में मचायी थी खलबली

Report Times

Leave a Comment