Report Times
latestOtherअजमेरकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

अजमेर में फायरिंग में मरे शकील के परिजनों ने किया शव लेने से इंकार, हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे पर अड़े

अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर हुई फायरिंग में भीलवाड़ा सांगानेर कॉलोनी वार्ड नंबर 42 के रहने वाले शकील शेख की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं इस दुखद घटना के बाद शकील के परिजन और रिश्तेदार अजमेर के जवाहरलाल नेहरु अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे और परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर मृतक शकील के शव का पोस्टमार्टम  करने से इनकार कर दिया है. मृतक शकील शेख के चाचा शफीक ने बताया कि शकील शेख कल रूपनगर स्थित घटनास्थल पर वेल्डिंग का कार्य कर रहा था. उसका इस फायरिंग की घटना से कोई लेना देना नहीं था. हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए शकील को मौत के घाट उतार दिया. मौत की खबर के बाद शकील के परिजन और रिश्तेदार कल शाम को ही अजमेर आ गए थे.  मृतक शकील के परिजन और प्रशासनिक अधिकारियों में शकील के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को लेकर सहमति नहीं बन पाई.

मृतक शकील के दो बेटा एक बेटी एक मूक बधिर

मृतक शकील के चाचा शफीक ने यह भी बताया कि शकील के परिवार में वही परिवार का भरण पोषण करने वाला व्यक्ति था. अब उसकी हत्या के बाद परिवार में कोई भी कमाने वाला व्यक्ति नहीं है. मृतक शकील के दो बेटा और दो बेटी है एक बेटा मूक बधिर है. शकील की पत्नी यासमीन ने बताया की उसके 4 वर्षीय समीर जो कि बोल-सुन नहीं सकता, 6 वर्षीय साहिल, 8 वर्षीय फरजाना ,10 वर्षीय मुस्कान के सामने अब दो वक्त की रोटी का संकट आ खड़ा हो गया है.

पुलिस प्रशासन समझाइश मे जुटा 

मृतक शकील के परिजन अस्पताल पहुंचने की सूचना पर अजमेर का नॉर्थ रूद्रप्रकाश सदर कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मृतक शकील के परिजनों से पोस्टमार्टम कराने को लेकर समझाइश की गई. खबर लिखे जाने तक परिजन और पुलिस प्रशासन में पोस्टमार्टम करवाने को लेकर सहमति नहीं बन सकी.

दिन दहाड़े जमीनी विवाद को लेकर हुई थी फायरिंग 

अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करने वाले मजदूर शकील की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाई सिक्योरिटी जेल में किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के बेटे भंवर सिनोदिया की हत्या के आरोप में बंद बलवाराम के भांजे दिनेश चौधरी और उसके साथियों द्वारा इस पूरी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.

Related posts

विधानसभा में लाल डायरी पर फिर हंगामा, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित:5 बिल पास; राठौड़ बोले- सदन में डायरी छीनना गलत, डोटासरा ने कहा- आपकी मिलीजुली नूरा-कुश्ती थी

Report Times

मंगल को शेयर बाजार में ‘अमंगल’, 5 घंटे में डूबे 10 लाख करोड़

Report Times

यति नरसिंहानंद सहित तीन लोगो पर भड़काऊ बयान देने के लिए मुक़दमा दर्ज़

Report Times

Leave a Comment