Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

जयपुर हेरिटेज में कार्यवाहक मेयर की ताजपोशी आज, इन 3 पार्षदों के बीच सीधी टक्कर, जानें इनके बारे में सबकुछ

लंबी राजनीतिक जद्दोजहद और कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सोमवार रात जयपुर नगर निगम हेरिटेज (Jaipur Heritage) में मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) को मेयर पद से निलंबित कर दिया गया. इसी के साथ अब कार्यवाहक महापौर (Acting Mayor) की ताजपोशी की कवायद तेज हो गई.

आज होगा नाम का ऐलान

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा (Jhabar Singh Kharra) ने कहा कि मंगलवार सुबह यानी आज नगर निगम हेरिटेज में कार्यवाहक मेयर की ताजपोशी हो जाएगी. मंत्री ने बताया कि जयपुर हेरिटेज में महापौर का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. इस मामले में पार्षदों से चर्चा हो चुकी है. आज बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा सांसद और विधायकों के साथ चर्चा के बाद कार्यवाहक महापौर के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

कांग्रेस के पार्षदों में खुशी

मुनेश गुर्जर के निलंबन के बाद कांग्रेस के पार्षदों ने भी झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी. कांग्रेस के आधा दर्जन पार्षदों ने भाजपा के कार्यवाहक महापौर को समर्थन देने का संकेत दिया. जबकि 9 निर्दलीय पार्षदों में 2 पार्षद पहले ही भाजपा का समर्थन कर चुके हैं. अन्य आज BJP में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं.

आंकड़े भाजपा के साथ

जयपुर हेरिटेज नगर निगम की गणित की बात करें तो निगम में 100 वार्डों में बहुमत के लिए 51 पार्षदों की जरूरत होती है. कांग्रेस के 47, बीजेपी के 42 और 11 निर्दलीय पार्षद थे. मुनेश गुर्जर के निलंबन के बाद कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 46 हो गई है. जबकि आधा दर्जन कांग्रेस के पार्षदों और 9 निर्दलीय पार्षदों में इसमें कइयों का समर्थन भाजपा को होने के चलते कार्यवाहक मेयर भाजपा का बनाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने वाली है.

3 पार्षदों के बीच सीधी टक्कर

हेरिटेज नगर निगम में छह पार्षद मूल ओबीसी से हैं. इनमें कुसुम यादव, ललिता जायसवाल, कपिला कुमावत, सोनल जांगिड़, बबिता कंवर और बरखा सैनी हैं. इनमें से तीन पार्षदों के बीच कार्यवाहक महापौर के लिए सीधी टक्कर नजर आ रही है.

हेरिटेज मेयर की कुर्सी के दावेदार-

  1. ललिता जायसवाल:- पति संजय जायसवाल युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रह चुके हैं. सीकर, दौसा और करौली में भी युवा मोर्चा का काम देख चुके हैं. जिनके लिए भाजपा की युवा लॉबी लगी हुई है और संगठन के कई नेता इनके साथ हैं.
  2. कुसुम यादव:- दूसरी बार पार्षद बनीं कुसुम यादव को इस बार भाजपा से पार्षद का टिकट नहीं मिला तो बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा. जीतने के बाद में भाजपा ने मेयर का प्रत्याशी बनाया, लेकिन चुनाव हार गईं. पति अजय यादव भी राजनीति में सक्रिय हैं. खुद पार्षद रहे और चेयरमैन भी रहे.
  3. कपिला कुमावत:- परकोटे से ही पार्षद हैं. पति विजयपाल कुमावत ढूंढाड़ परिषद के अध्यक्ष हैं. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता सहित कई भाजपा नेता इनके लिए लॉबिंग कर रहे हैं.
  4. सोनल जांगिड:- हवामहल विधानसभा से पार्षद हैं. इनके लिए पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक व संगठन के कई पदाधिकारी लॉबिंग कर रहे हैं.

Related posts

अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल, संध्या थिएटर केस में लोअर कोर्ट का आदेश

Report Times

पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय, जानिए 13 से 16 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

Report Times

नीतीश कुमार को बनाया जाए उपराष्ट्रपति, धनखड़ के इस्तीफे के बाद बिहार के BJP विधायक की मांग

Report Times

Leave a Comment