Report Times
latestOtherअजमेरकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

अजमेर दरगाह के मंदिर होने का दावा, हिंदू संगठन पहुंचा कोर्ट, मुस्लिम पक्ष ने चेताया

अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के हिंदू मंदिर होने का दावा करते हुए हिंदू सेना (Hindu Sena) संगठन ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. हिंदू सेना की ओर से अजमेर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक वाद दायर किया गया है. इसमें दरगाह को सर्वे करवाने के बाद फिर से हिंदू मंदिर घोषित करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि दरगाह में भगवान संकट मोचन महादेव को विराजमान किए जाने और वहां हिंदू रीति रिवाज से पूजा पाठ करने की अनुमति दी जाए. साथ ही उस स्थान पर दरगाह को गैरकानूनी बताते हुए दरगाह कमेटी के अनाधिकृत कब्जे को हटाने की भी मांग की गई है. अजमेर दरगाह ने इस मांग पर सख्त आपत्ति जताई है और इसे एक साजिश करार दिया है.

Advertisement

हिंदू पक्ष का दावा 

Advertisement

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (सरिता विहार निवासी) ने सुप्रीम कोर्ट के वकील शशि रंजन कुमार सिंह के जरिए माननीय न्यायालय के समक्ष एक वाद पेश किया है. इसमें विष्णु गुप्ता को मंदिर का संरक्षक मित्र बताया गया है और दरगाह कमेटी, अल्पसंख्यक मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिका में दरगाह के संपूर्ण परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग की गई है. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने कहा है कि शाहजहां के समय की पुस्तकें व अकबरनामा आदि में अजमेर में कोई भी मस्जिद और दरगाह बनाने का प्रमाण नहीं है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह खाली भूमि पर बनाई गई है.

Advertisement

Advertisement

याचिका में दावा किया गया है कि दरगाह की जमीन पर पूर्व में भगवान शिव का मंदिर था. वहां पूजा पाठ और जलाभिषेक किया जाता रहा है. दरगाह परिसर में एक जैन मंदिर होने का भी दावा किया गया है. याचिका में अजमेर के रहने वाले हरविलास शारदा द्वारा 1911 में लिखी गई एक पुस्तक का हवाला दिया गया है. इसके आधार पर दरगाह की जगह मंदिर होने के प्रमाण का उल्लेख किया गया है जिनमें दावा किया गया है कि दरगाह परिसर में मौजूद 75 फीट के बुलंद दरवाजे के निर्माण में मंदिर के मलवे के अंश हैं. साथ ही वहां एक तहखाना या गर्भ गृह होने की भी बात की गई है और कहा गया है कि वहां शिवलिंग था, जहां ब्राह्मण परिवार पूजा अर्चना करते थे.

Advertisement

मुस्लिम पक्ष ने बताया झूठा दावा 

Advertisement

मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की याचिका पर सख्त आपत्ति जताई है. वाद दायर होने की सूचना के बाद दरगाह दीवान सैयद जैनलु आबेदिन के उत्तराधिकारी, नसरुद्दीन चिश्ती और दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अगर उनके धार्मिक स्थलों पर किसी तरह की झूठी और  बेबुनियादी साजिश रची गई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

सेमरियावां : कोरोना काल में आर्थिक कष्ट उठा रहे शिक्षक- मो अहमद

Report Times

चिड़ावा शहर में फिर चोरी

Report Times

‘भैरोंसिंह शेखावत के कांग्रेस नेताओं से थे अच्छे संबंध’ वसुंधरा राजे ने पूछा- क्या ये मिलीभगत हुई?

Report Times

Leave a Comment