Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिस्पेशल

सोने की कीमतें हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं. बुधवार को सर्राफा बाजार यानी स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत पहली बार 75,000 रुपए के लेवल को पार कर गईं. हालांकि एमसीएक्स फ्यूचर मार्केट में इसकी कीमत लगभग 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव को भी पार कर चुकी हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने जब से अपनी ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है, तभी से सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.

सोने की कीमतें हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं. बुधवार को सर्राफा बाजार यानी स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत पहली बार 75,000 रुपए के लेवल को पार कर गईं. हालांकि एमसीएक्स फ्यूचर मार्केट में इसकी कीमत लगभग 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव को भी पार कर चुकी हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने जब से अपनी ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है, तभी से सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. भारत में पारंपरिक तौर पर सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना गया है. युद्धकाल से लेकर के मंदी, वैश्विक अनिश्चिता इत्यादि सभी दौर में सोने की कीमत बढ़ जाती है. निवेशकों का रूझान भी शेयर मार्केट जैसे विकल्पों की जगह सोने पर शिफ्ट हो जाता है. इस तरह सोना एक सुरक्षित निवेश रहता है.

Advertisement

Advertisement

सोना पहली बार पहुंचा 75,000 के पार

Advertisement

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) का कहना है कि बुधवार को स्पॉट मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 496 रुपए की तेजी के साथ 75,260 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. मंगलवार को शाम में कारोबार समाप्त होने पर इसका बंद भाव 74,764 रुपए प्रति 10 ग्राम था. सोने की कीमतों में इस हफ्ते के 3 दिन में 1,167 रुपए की तेजी आ चुकी है. वहीं अगर एमसीएक्स की बात करें तो यहां मंगलवार को ही सोने का भाव 75,000 रुपए से ऊपर ट्रेंड कर रहा था. साल 2024 में ये दूसरी बार हुआ था जब एमसीएक्स पर सोने की कीमत 75,000 रुपए के स्तर के पार पहुंच कर लगभग 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई थी. एमसीएक्स पर किसी कमोडिटी या जिंस की भविष्य में रहने वाली अनुमानित कीमत को लेकर ट्रेड किया जाता है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम माथुर को दी जन्मदिन की शुभकामना, पुरानी तस्वीर की भेंट

Report Times

मुलायम की सीट मैनपुरी से बहू डिंपल लड़ेंगी चुनाव, परिवार में ही रहेगी विरासत

Report Times

नसबंदी अभियान में 43 महिलाओं का ऑपरेशन, कड़ाके की ठंड में जमीन पर लिटाया

Report Times

Leave a Comment