Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य से जेल प्रहरी का निकला कनेक्शन, जेल में पहुंचाता था मोबाइल और सिम

मुख्य जेल प्रहरी वीरपाल सिंह के पास 250 हार्डकोर बदमाशों की देखरेख की जिम्मेदारी थी. उसी ने हार्डकोर बदमाशों को मोबाइल सिम देकर अन्य अपराधियों से संपर्क कराने में मदद कराई थी. जांच अधिकारी सीओ रूद्रप्रकाश ने बुधवार (25 सितंबर) रात मुख्य जेल प्रहरी वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया. वीरपाल किशनगढ़ का रहने वाला है.

Advertisement

27 जून को अजमेर जेल में मिला था मोबाइल सिम  

Advertisement

सीओ नॉर्थ रूद्रप्रकाश ने बताया, “27 जून 2024 को हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक पारस जांगिड़ ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी थी. जेल में बंद विक्रम गुर्जर और उसके साथी रोशन जाट के बैरक में मोबाइल मिला. दोनों राजू ठेहट की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. विक्रम गुर्जर और रोशन जाट लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं.”

Advertisement

Advertisement

कालूराम से जेल प्रहरी ने लिया था सिम 

Advertisement

तत्कालीन आईजी लता मनोज कुमार ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में पता चला की मोबाइल से मिला सिम किसी कालूराम के नाम से है. कालूराम को पुलिस को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि हाई सिक्योरिटी जेल के मुख्य जेल प्रहरी वीरपाल ने उससे सिम ली थी.

Advertisement

मुख्य जेल प्रहरी से हो रही पूछताछ 

Advertisement

मुख्य जेल प्रहरी वीरपाल सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है. मोबाइल सिम से हार्डकोर बदमाश विक्रम गुर्जर और रोशन जाट किन-किन अपराधियों से बात कर रहे थे. इसकी जांच की जाएगी. मुख्य जेल प्रहरी वीरपाल सिंह को कोर्ट में पेश करके चालान किया जाएगा.

Advertisement

जेल में 200 से ज्यादा हार्डकोर बदमाश बंद हैं 

Advertisement

हाई सिक्योरिटी जेल में 200 से अधिक हार्डकोर बदमाश बंद हैं. उदयपुर के कन्हैयाला हत्याकांड के आरोपी, आंनदपाल गैंग से जुड़े सदस्य और राजू ठेहट हत्याकांड से जुड़े कुख्यात अपराधी बंद हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े सदस्य भी इसी हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना, दिवाली बाद बारिश के आसार

Report Times

कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया : लोकसभा चुनावों से पहले एकजुटता का आह्वान

Report Times

चिड़ावा में बुधवार को खुल सकेंगे हेयर सैलून !

Report Times

Leave a Comment