Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

पिंडदान करने बस से जा रहे थे बिहार के गया, हादसे में तीन भाइयों की मौत

सड़क हादसे में झालावाड़ के तीन भाइयों की मौत हो गई. बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बिहार के रोहतास जिले के जीटी हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे बस घुस गई. परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. परिवार के लगभग 10 सदस्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने बताया कि बिहार के रोहतास जिले के चिनारी थाना क्षेत्र के फोरलेन पर बस ट्रक के पीछे घुस गई.

Advertisement

निजी बस से बिहार में ‘गया’ जा रहा था परिवार 

Advertisement

हादसे में बालू सिंह (61) गोवर्धन सिंह (52) और नरेंद्र सिंह (50) की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के कोटड़ा गांव के रहने वाले थे.  परिवार सहित एक निजी बस किराए पर लेकर झालावाड़ के कोटड़ा से बिहार के गया के लिए रवाना हुए थे, जहां उन्हें पिंडदान करना था.

Advertisement

Advertisement

परिवार में बार-बार हो रही थी मौतें  

Advertisement

मरने वालों के परिवार के सदस्यों ने बताया कि‌ जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वह तीनों एक ही परिवार के और रिश्ते में भाई थे.  मरने वालों में नरेंद्र सिंह इस परिवार का मुखिया था.  लोगों ने बताया कि पिछले तीन-चार साल से इस परिवार में अचानक मौतें हो रही थीं. ठीक एक साल पहले भी परिवार के एक जवान युवक की मौत हो गई थी.

Advertisement

पितरों का पिंडदान करने जा रहे थे 

Advertisement

बार-बार होने वाली इन मौतों को लेकर परिवार के मन में कई तरह की शंकाएं थीं, जिनके निवारण के लिए उन्होंने कुछ समय पूर्व पूजा अनुष्ठान करवाया था.  पंडितों के बताए गए उपायों के अनुसार, पूजा-अनुष्ठान के बाद परिवार के लोगों को बिहार के गया जाकर पितरों का पिंडदान करना था.  पिंडदान करने के लिए पूरा परिवार एक निजी बस को किराए पर लेकर बिहार के गया जाने के लिए निकला था, जहां यह हादसा हो गया.  घटना की जानकारी मिलने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित रह गया.

Advertisement

गांव में सन्नाटा, शवों का कर रहे इंतजार 

Advertisement

कोटड़ा गांव में हादसे की सूचना पर चारो तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.  मरने वालों के अन्य परिजन और रिश्तेदार गांव पहुंचना शुरू हो गए हैं. बिहार से शवों को झालावाड़ लाने की व्यवस्था करने में जुटे हैं.  लोगों ने बताया कि किसी ने भी ऐसी उम्मीद नहीं की थी कि गमों का इतना बड़ा पहाड़ टूट पड़ेगा, अब मरने वाले लोगों के शवों का इंतजार है, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके.

Advertisement
Advertisement

Related posts

5जी की सुपर स्पीड! क्या आपका 4जी सिम 5जी नेटवर्क पर कार्य करेगा या नहीं, जानिए इन सवालों के जवाब

Report Times

मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस फायरिंग: आरोपी चेतन के खिलाफ जीआरपी ने जोड़ी नई धारा, क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी पुलिस

Report Times

जाने इन 5 चीजों से आपका खून रहेगा साफ और आप लंबे समय तक रहेंगे हेल्दी

Report Times

Leave a Comment