Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने 18 घंटे में किया खुलासा: आरोपी ने यूट्यूब पर देखे हत्या के नए नए तरीके

झुंझुनूं। चिड़ावा थाना क्षेत्र में गिडानिया गांव में शराब ठेकेदार की शनिवार को हत्या कर दी गई थी इस मामले में पुलिस ने महज 18 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 28 सितंबर को उप जिला अस्पताल चिडावा से पुलिस थाना चिड़ावा पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम दलीप बुगालिया निवासी गिडानिया को उसके परिजन मृत अवस्था मे अस्पताल लेकर आए है जिसके गर्दन पर चोट लगी हुई है। जिस पर चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया मय जाब्ता उप जिला अस्पताल चिडावा पहुचे। मृतक दलीप कुमार के शव को मोर्चरी मे रखवाया गया ।

परिवादी विक्रम बुगालिया ने रिपोर्ट दी कि शाम करीब समय 6.30 के आस पास मेरे पिताजी दलीप बुगालिया हमारे गावं गिडानिया के पावर हाउस के मोड के पास दुकान के सामने से घर की तरफ जा रहे थे तब अचानक सुरेन्द्र ऊर्फ मुरली बुगालिया ने कुल्हाडे से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। आरोपी की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। आरोपी की तलाश के दौरान महेन्द्र कुमार कानि. 282 को सूचना मिली की आरोपी सुरेन्द्र उर्फ मुरली गांव गिडानिया में बाजरे की फसल में छिपा हुआ है जो अहमदाबाद या नेपाल जाने की फिराक में है जिस पर टीम द्वारा तुरंत दबिश दी जाकर आरोपी सुरेन्द्र उर्फ मुरली को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई। अनुसंधान से आरोपी के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि उसका मृतक दलिप बुगालिया के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसकी हत्या करने के लिए यूट्यूब पर क्राईम पैट्रोल देखकर नए नए तरीके देखे। आरोपी से अनुसंधान जारी है।

Related posts

चिड़ावा : महालक्ष्मी धाम का तीसरा वार्षिक समारोह एक से

Report Times

‘सरदारशहर में जीत कांग्रेस के सुशासन पर जनता की मुहर’ , गहलोत बोले- 2023 में बदलेंगे रिवाज

Report Times

चुनाव ड्यूटी के लिए आए SSB जवान की गोली लगने से मौत, आत्महत्या की आशंका

Report Times

Leave a Comment