Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

जयपुर में किडनैप कर युवती से गैंगरेप:घर के बाहर से उठा ले गए, फिर लहूलुहान हालत में वापस फेंक गए

जयपुर में गुरुवार रात चार युवकों ने एक युवती को किडनैप कर गैंगरेप किया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और फिर चलती बोलेरो से घर के पास फेंक कर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में रोड किनारे मिली युवती को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस की टीमें गैंगरेप के मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके छुपने के ठिकानों पर दबिश दे रही है। SHO (जयसिंहपुरा खोर) राजेश कुमार मीना ने बताया- जयसिंहपुरा खोर निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि गुरुवार को वह अपने काम पर गए हुए थे। उनका परिवार घर में सो रहा था। रात करीब 12 बजे घर लौटने पर बेटी गायब मिली। इधर-उधर ढूंढने के दौरान भी बेटी का पता नहीं चला। रात करीब 1 बजे एक बोलेरो गाड़ी घर के पास आई और उसमें बैठ लोग बेटी को रोड किनारे फेंक कर चले गए। गाड़ी की आवाज सुनकर घर से बाहर आए तो बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी थी। उसके कपड़े खून से सने थे। सिर और कान से खून बह रहा था। उसे बड़ी मुश्किल गोद में उठाकर घर के अंदर ले गए।

Advertisement

Advertisement

रोते हुए लहूलुहान हालत में बेटी ने बताया- कुंदन मीणा, रामुतार मीणा निवासी बटवाडी, दीपक मीणा और गिर्राज मीणा निवासी बड़ा गांव उसे किडनैप कर ले गए और सुनसान जगह गैंगरेप किया। पीड़िता के परिजनों ने तुरंत जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस को गैंगरेप की सूचना दी। बेहोशी की हालत में पीड़िता को तुरंत इलाज के लिए SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

Advertisement

काम से घर के बाहर आई थी पीड़िता

Advertisement

एसएचओ राजेश कुमार मीना का कहना है कि हॉस्पिटल में एडमिट पीड़िता बेहोशी की हालत में है। पिता की रिपोर्ट के आधार पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि परिवार के सोने के बाद युवती किसी काम से घर से बाहर आई थी। इसी दौरान वह उसके साथ ये घटना हुई। पिता के रात करीब 12 बजे लौटने पर बेटी के घर नहीं होने का पता चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रिद्धि-सिद्धि विनायक मंदिर में धार्मिक आयोजन 31 से

Report Times

भारत से ईरान के संबंध बढ़ेंगे या बिगड़ेंगे… नए राष्ट्रपति मसूद का कैसा होगा रुख? जानें क्या कहता है इतिहास?

Report Times

Share Market: रिकॉर्ड हाई के बाद टूटा स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स 74,683 पर बंद, निफ्टी भी पड़ा सुस्त

Report Times

Leave a Comment