Reporttimes.in
PM Narendra Modi News: अलीगढ़ रैली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही राहुल गांधी और अखिलेश यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए. आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही है. आगे पीएम ने कहा कि विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास है. अब देश को गरीबी, भ्रष्टाचार और परिवारवादी राजनीति से पूरी तरह मुक्त कराने का समय आ गया है.