Report Times
CHIRAWAlatestpoliticsचिड़ावाचुनावटॉप न्यूज़राजस्थानसुलताना

कांग्रेस पर मुख्यमंत्री का हमला 70 साल में कुछ नहीं किया

उपचुनाव के रण में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं के सुलताना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झुंझुनूं की धरती ने बड़े-बड़े सैनिक बड़े-बड़े सेठ दिए हैं. हमारी सरकार को 11 महीने हुए हैं. 1 साल होगा उस दिन साल भर का हिसाब दिया जाएगा. पिछली सरकार के राज में 19 में से 17 पेपर लीक हुए.

200 से ज्यादा पेपर लीक मामलों वाले अपराधी जेलों में बंद है. लेकिन अब मैं प्रदेश युवाओं को कहता हूं. युवाओं चिंता मत करो, तैयारी करो, वैकेंसी अभी और निकलेंगी. हमने किसी भी योजना में जाति के बारे में पूछा क्या’ ? क्योंकि हमारी योजनाएं हर जाति, हर मजहब के लिए होती है.

पेपरलीक प्रकरण पर भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं और जनता को दिया धोखा. पांच साल में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. कांग्रेस के लोग झूठ की राजनीति करते है. कांग्रेस समाज को बांटने का काम करती है.

70 साल के राज में कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार कियाः
झुंझुनूं की हवा अब बदली-बदली सी आने लगी है. 70 साल के राज में कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया. झुंझुनूं की जनता को अब सोचने का समय आ गया है. हमारी सरकार एक वर्ष के कार्यकाल का पूरा-पूरा हिसाब देगी.

Related posts

चिड़ावा : बाबा पुरुषोत्तमदास का जन्मोत्सव 24 से

Report Times

जयपुर में किडनैप कर युवती से गैंगरेप:घर के बाहर से उठा ले गए, फिर लहूलुहान हालत में वापस फेंक गए

Report Times

बेमौसम बरसात! दिल्ली में येलो अलर्ट, हिमाचल, राजस्थान और केरल में तीन दिन बारिश, केदारनाथ यात्रा पर रोक

Report Times

Leave a Comment