चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
राज्य के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत रविवार को चिड़ावा आए। इस दौरान बाईपास पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने सभी से आत्मीयता से भेंट की। मंत्री ने यहां पर भाजपा नगर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा से क्षेत्रीय राजनीति को लेकर चर्चा की और झुंझुनूं विधानसभा चुनाव में समीकरण पर बात की। उन्होंने कहा कि चिड़ावा उपखंड का एक बड़ा हिस्सा झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में आता है। इसलिए चिड़ावा के कार्यकर्ताओं को भी पार्टी प्रत्याशी के लिए पुरजोर मेहनत करनी होगी। उन्होंने सुलताना, चनाना इलाके के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर पार्टी के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री जोराराम कुमावत को ज्ञापन देकर देहली से जोधपुर ट्रेन वाया सीकर-झुंझुनू- रींगस-फुलेरा होकर ट्रेन चलाने, उदयपुर सिटी से कटरा, हिसार से पुणे, हिसार से बांद्रा नई स्पेशल ट्रेन वाया चिड़ावा ट्रेनों को स्थाई करने और मदार- कोलकाता- मदार ट्रेन नं. 19607/08 ट्रेन का विस्तार वाया सीकर- चिड़ावा- लोहारू होकर हिसार करने की मांग रखी।
जोराराम कुमावत ने आश्वासन दिया कि रेल मंत्री से मिलकर सभी ट्रेनों की मांग पूरी करवाने की कोशिश की जाएगी। ज्ञापन देने वालो में सत्यनारायण कुमावत, बाबूलाल वर्मा, रामजीलाल कुमावत, आशीष, मुकेश जलिंद्रा, नरोत्तम, आर्यन, अमित आदि शामिल रहे।