Report Times
Otherlatestटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमनोरंजनविदेशसोशल-वायरल

भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर का बेटा आर्यन से बना अनाया

रिपोर्ट टाइम्स।

Advertisement

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसके जरिए उसके बारे में एक दिलचस्प बात का पता चलता है. ये वीडियो उसके हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी का है. सीधे शब्दों में कहें तो सामने आए वीडियो से बांगड़ के बेटे आर्यन के, लड़का से लड़की बनने के बारे में पता चलता है. आर्यन बांगड़ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें उसकी विराट, धोनी और अपने पिता के साथ की तस्वीरें तो हैं हीं. साथ ही हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के बाद की भी कुछ तस्वीरें हैं. सर्जरी के 10 महीने बाद आर्यन अब अनाया बन चुका है.

Advertisement

अनाया बनकर खुश हैै आर्यन

लड़की में ट्रांसफॉर्म होकर, मतलब आर्यन अब अनाया बनकर खुश है. उसने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि क्रिकेट खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए मैंने कई त्याग किए. लेकिन इस खेल के अलावा भी एक जर्नी है, जो कि मेरे खुद की खोज से जुड़ी है. मेरी ये यात्रा आसान नहीं रही है. लेकिन, इसमें मिली जीत मेरे लिए दूसरी सारी चीजों से बड़ी है.

Advertisement

पिता की तरह क्रिकेटर

आर्यन बांगर भी अपने पिता की तरह क्रिकेटर है. वो बाएं हाथ का बल्लेबाज है और एक लोकल क्रिकेट क्लब, इस्लाम जिमखाना के लिए क्रिकेट खेलता है. इसके अलावा उसने लीसेस्टरशर में हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए भी ढेर सारे रन बनाए हैं.

Advertisement

मैनचेस्टर में रहती है अनाया

अनाया फिलहाल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहती है.वो वहां एक काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलती है. हालांकि, दावे से ये नहीं कहा जा सकता कि वो वहां किस क्रिकेट क्लब का हिस्सा है. लेकिन, उसके इंस्टाग्राम रील से पता चलता है कि उसने वहां खेले एक मैच में 145 रन का भी स्कोर किया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Multibagger Stocks: ₹15 वाला स्टॉक दस साल में पहुंच गया ₹3900 के पार, जानें तुफानी तेजी पर एक्सपर्ट की राय

Report Times

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके

Report Times

संत बलदेवदास व माँ बनासा का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

Report Times

Leave a Comment