राजस्थान। रिपोर्ट टाइम्स।
राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर पशोपेश का माहौल बरकरार है जहां भजनलाल सरकार ने भर्ती को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया है और दूसरी तरफ भर्ती रद्द करवाने की मांग को लेकर जयपुर में एक बार माहौल गरमा गया है. राजधानी में रविवार को दोपहर में गोपालपुरा स्थित हिम्मत नगर में दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए जहां दोनों युवकों ने वीडियो जारी कर राज्य सरकार से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग की. इन दोनों ही युवकों ने रविवार की पूरी रात टंकी पर ही गुजारी. वहीं टंकी के नीचे पुलिस का भारी जाब्ता है.
सिविल डिफेंस की एक टीम ने टंकी के नीचे चारों तरफ जाल भी लगा रखा है जहां टंकी पर चढ़ने वाले लादूराम गोदारा नागौर और विकास विधूड़ी टोंक के रहने वाले हैं.