REPORT TIMES : अंता (बारां) उपचुनाव में मुकाबला रोचक हो चला है. पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के कांग्रेस से पर्चा भरने के साथ ही बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन भी मैदान में है. वहीं, नरेश मीणा की उम्मीदवारी ने चुनाव को रोमांचक बना दिया है. इसी बीच प्रहलाद गुंजल के सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचा दी है. नरेश मीणा के समर्थक कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल के रूख का भी इंतजार कर रहे थे. लेकिन उन्होंने साफ किया है कि वह प्रमोद जैन भाया का प्रचार करेंगे. साथ ही कहा है कि उनका नरेश मीणा के साथ फोटो लगाना गलत है. उनका यह सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में है.

प्रहलाद गुंजल ने की ये अपील
उन्होंने अपील करते हुए कहा, “मेरी जानकारी में आया है कि खैराली गांव में नरेश मीणा के फ्लेक्स पर मेरा फोटो लगाया हुआ है, जो कतई गलत है. मेरी आप सभी से विनम्र प्रार्थना कोई मेरे फोटो का किसी निर्दलीय या अन्य उम्मीदवार के साथ न लगाए. मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं और कांग्रेस उम्मीदवार के साथ हूं.”
SDM थप्पड़कांड मामले में नरेश मीणा के साथ थे गुंजल

हालांकि इससे पहले प्रहलाद गुंजल और नरेश मीणा के बीच सियासी समन्वय देखने को मिला. एसडीएम थप्पड़कांड मामले में जेल जाने के बाद नरेश मीणा की रिहाई के लिए प्रहलाद गुंजल ने मोर्चा खोला था. ऐसे में नरेश मीणा के समर्थक अंदरखाने प्रहलाद गुंजल के समर्थन की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन अब उन्हें भी झटका लगा है.
