Report Times
latestCRIMEOtherउतराखंडक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंहादसा

उत्तराखंड में सड़क हादसा 6 की मौत.

उत्तराखंड । रिपोर्ट टाइम्स।

Advertisement

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ़्तार इनोवा कार ओएनजीसी चौक पर खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमे तीन छात्राएं शामिल हैं. एक घायल है जिसका इलाज चल रहा है. मृतक और घायल सभी प्राइवेट कॉलेज के छात्र बताये जा रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. किसी तरह कार को काटकर शवों और घायल को निकाला गया है. मृतकों की शिनाख्त गुनीत D/o का तेज प्रकाश सिंह .उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, कुणाल कुकरेजा S/O जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष, निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश. नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष, अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, उम्र 24 वर्ष, कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी 55/1 20 कावली रोड देहरादून, उम्र 20 वर्ष और ऋषभ जैन S/O ऑफ तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है. घायल सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के रूप में हुई है.

Advertisement

कार की छत उखड़ गई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार किशननगर चौक की ओर से आ रही थी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि टकराने के बाद कार का बोनट कंटेनर के पीछे चिपक गया। कंटेनर से टकराने के बाद कार गलत दिशा में लगभग 100 मीटर पर जाकर एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इससे कार की छत एक तरफ जा गिरी और कार के परखच्चे उड़ गए।

Advertisement

देखने लायक नहीं था मंजर

यहां तक कार में फंसे युवाओं की हालत भी देखने लायक नहीं थी। सड़क से गुजरने वाले लोग भी हादसे और युवाओं की हालत को देख कर सकते में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि गाड़ी में फंसे युवाओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एक युवक गंभीर रूप से घायल था, जिसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल भेजा गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अजमेर दरगाह के बाहर ‘सिर तन से जुदा’ नारा प्रकरण में आया फैसला, खादिम गौहर चिश्ती सहित सभी 6 आरोपी बरी

Report Times

 राहत कैम्प अलीपुर में गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित 

Report Times

गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना, धौलपुर स्टेशन पर साढ़े 3 घंटे खड़ी रही ट्रेन

Report Times

Leave a Comment