सीकर । रिपोर्ट टाइम्स।
कार्तिक शुक्ल एकादशी पर खाटू जन्मोत्सव में खाटूश्यामजी में उमड़े श्रद्धालु है. दर्शन के अलावा केक काटकर भक्त खाटू नरेश का जन्मदिन मना रहे हैं. मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कलेक्टर मुकुल शर्मा-एसपी भुवन भूषण यादव लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
जन्मोत्सव पर आलौकिक रूप से बाबा श्याम का दरबार सजा है. मंदिर के सिंह द्वार को श्रीनाथ भगवान व परिसर को राधा कृष्ण की झांकियों सहित विद्युत रोशनी से आकर्षक सजावट की गई है. स्थिति यह देखने को मिली कि खाटू में रविवार को ही भक्तों का सैलाब उमड़ आया। खाटू की ओर आने वाले रास्तों में जाम की स्थिति रही।
दर्शनार्थियों की लाइन टूटने का नाम नहीं ले रही थी.शीश के दानी बाबा श्याम हर रोज देश-विदेश के भांति भांति के रंग-बिरंगे फूलों से सज रहे हैं। देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस मनोहारी रूप के दर्शन किए। खाटू नगरी में श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ के कारण लक्खी मेले जैसी रौनक बनी हुई है. श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से बाबा श्याम के दरबार को मथुरा वृंदावन के कुशल कारीगरों की ओर से रंग-बिरंगे फूलों से फूल बंगले की तर्ज पर सजाया गया है.
मथुरा वृंदावन के कारीगरों ने की सजावट
मथुरा वृंदावन के कारीगरों ने रजनीगंधा, कनेर, कोलकाता का गेंदा, वृंदा, गुलदावरी, गुलाब, एंथोनियम, ऑर्किड, हरा पत्ता सहित दर्जनों फूलों, आर्टिफिशियल सजावटी में गोटा पत्ती, लाल कपड़ा, लकड़ी और लोहे आदि सामान से दरबार को जाया गया है. आज बाबा खाटूश्याम को छप्पन भोग लगाया गया.