Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

एक्ट्रेस हानिया आमिर के प्यार में डूबे बादशाह

रैपर एंड सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लंबे समय से एक साथ नजर आ रहे हैं. कभी दुबई में, तो कभी लंदन में… दोनों को कई बार साथ में देखा जा चुका है. पर हाल ही में जो वीडियो सामने आया, उसने फैन्स को कन्फ्यूज करके रख दिया. जब कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने हानिया के आगे सिर झुकाया और फिर उन्हें गले लगाते दिखे. दोनों की डेटिंग की अफवाहों में कितनी सच्चाई है यह बाद में जानते हैं. पहले जानिए दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है?

करोड़पति सिंगर की नेटवर्थ कितनी है?

मशहूर रैपर बादशाह ने अपनी रैपिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. वो म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं, जो एक लाइव शो के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. खुद सिंगर एंड रैपर ने बताया था कि उनके पास 22 लाख रुपये के जूते हैं. वहीं कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. बादशाह कई आलीशान प्रॉपर्टीज के मालिक भी हैं. 2024 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 124 करोड़ रुपये है.

दरअसल हानिया आमिर का कमाई के मामले में बादशाह से कोई मुकाबला नहीं है. रैपर एक लाइव शो से करोड़ों छाप लेते हैं. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त हैं. लेकिन लेटेस्ट वीडियो के बाद यह दोस्ती से ज्यादा लग रहा है. इस वक्त बादशाह दुनियाभर में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जहां उन्हें सपोर्ट करने हानिया आमिर भी पहुंची हैं.

हानिया आमिर की कितनी है कमाई?

हानिया आमिर पाकिस्तानी ड्रामा के अलावा सोशल मीडिया से भी तगड़ी कमाई करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 16.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं मैगजीन शूट, एड शूट और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी खूब पैसा छापती हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि एक्ट्रेस ने अपनी फीस बढ़ाई है. अब वो एक एपिसोड के लिए 3-4 लाख रुपये चार्ज करती हैं. 27 साल की एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर के बीच है.

मुनव्वर के पोस्ट ने खींचा लोगों का ध्यान

इस वीडियो को लेकर बादशाह ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘इस संगीत उत्सव और अभिनय का क्या ही वर्णन किया जाए।’ पोस्ट पर मुनव्वर फारूकी के कॉमेंट ने भी ध्यान खींचा है। वो लिखते हैं, ‘हमें तो अपनों ने लूटा।’ इसी के साथ उन्होंने बादशाह को टैग भी किया है। यूजर्स भी अजब-गजब रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने बादशाह को नसीहत दी कि हानिया से दूर रहो। कुछ लिख रहे हैं कि दुबई ही पाकिस्तानी और इंडियंस को एकसाथ ला सकती है।

Related posts

‘बहन’ के घर भात लेकर पहुंचे स्पीकर ओम बिरला, शहीद की बेटी की शादी में निभाई मायरे की रस्म

Report Times

राम के अस्तित्व पर उठाए जाते थे सवाल, हमने हीन भावना की बेड़ियां तोड़ीं, दीपोत्सव कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

Report Times

किसानों के लिए वरदान साबित होगी नैनो यूरिया

Report Times

Leave a Comment