महाराष्ट्र। रिपोर्ट टाइम्स।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप लगा है. उन पर पैसे बांटने का आरोप है. इस मामले में चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. कथित तौर पर पैसे बांटने की ये घटना उस वक्त सामने आई जबतावड़े और स्थानीय नेता राजन नाइक होटल पहुंचे थे. इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उनको घेर लिया. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ है. राजन नाइक नालासोपारा विरार सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके सामने बहुजन विकास आघाड़ी ने क्षितिज ठाकुर को उतारा है.
क्या है मामला?