मऊगंज। रिपोर्ट टाइम्स।
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक नाबालिग युवती से एंबुलेंस के अंदर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पहले एम्बुलेंस के अंदर युवती को बंधक बनाया फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को उसके गांव में ले जाकर छोड़ दिया और खुद मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती के रिश्तेदार है.
यह मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र की है. जिस एम्बुलेंस में युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है, वो प्राइवेट एम्बुलेंस है और प्रसूताओं को ले जाने वाली जननी एक्सप्रेस सरकारी सेवा में लगी हुई है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. जननी एक्सप्रेस में युवती को बंधक बनाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जबकि वहां मौजूद एम्बुलेंस ड्राइवर ने आरोपी की मदद की.
एक्सप्रेस में किया युवती से रेप जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस का ड्राइवर अपने साथी के साथ मरीज को लेने हनुमना थाना क्षेत्र के लासा गांव गया था, तभी ड्राइवर साथ मौजूद उसके साथी ने फोन करते हुए अपने एक परिचित युवती को मिलने के लिए बुलाया. जब युवती एंबुलेंस के नजदीक पहुंची, तो ड्राइवर और उसके साथी ने युवती को एंबुलेंस के अंदर बंधक बना लिया. जिसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया मामला
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवती को गांव को छोड़ दिया था. घर पहुंचते ही युवती ने परिवार को अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर हनुमना थाना पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नईगढ़ी के शिवराजपुर निवासी दोनों आरोपी राजेश केवट और वीरेंद्र चतुर्वेदी के खिलाफ पॉक्सोएक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है.