Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरलहादसा

बख्तावरपुरा में सड़क हादसा, रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त

चिड़ावा।रिपोर्ट टाइम्स। निकटवर्ती बख्तावरपुरा गांव के पास काटली नदी के पुलिया इलाके में सामने एक ऑटो आने से उसे बचाने के चक्कर में एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और पुलिया पर स्पीड नियंत्रण करने के दौरान बस पुलिया के एक साइड में नीचे की ओर होकर घूम गई। ऐसे में यातायात भी काफी देर तक बाधित रहा। हालांकि इस हादसे में कोई भी सवारी घायल नहीं हुई। सभी को बस से सुरक्षित उतार लिया गया।
वहीं मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को तीतर बितर किया और बस को वहां से हटवाकर मौके पर यातायात सुचारू किया। घटना के बाद यहां लम्बा जाम भी लग गया था। इधर जानकारी मिली है कि घटना की जानकारी मिलने पर रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ड्राइवर और कंडक्टर से ली है। इस घटना की रोडवेज जांच करवाएगी और दोषी मिलने पर ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
Advertisement

Related posts

10वीं में 85.17% और 12वीं में 80.98% हुए पास, ऐसे करें चेक

Report Times

क्रिकेट मैच हारने पर आया गुस्सा, दोस्त ने ही बैट से पीटकर उतारा मौत के घाट

Report Times

अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे? चर्चा के बीच सोनिया गांधी ने CM गहलोत को बुलाया दिल्ली

Report Times

Leave a Comment