Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

देश के कई राज्यों में फैला है नकली नोट का कारोबार, कहीं आपके पास भी तो नहीं

रिपोर्ट टाइम्स।

देश में जाली नोटों का कारोबार कई राज्यों में फैला हुआ है, इसमें से कुछ जाली करेंसी विदेशों से आई है तो कुछ भारत में ही तैयार की गई है. जाली नोट के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि इसे पहचानना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि जालसाज टेक्नोलॉजी की मदद से हूबहू असली नोटों से मिलते जुलते नकली नोट बना रहे हैं.

अगर आपने भी हाल फिलहाल में कहीं से ठीक-ठाक कैश उठाया है और आप चेक करना चाहते हैं कि इसमें से कोई नोट नकली नहीं है तो यहां हम आपको जाली करेंसी की पहचान करने का तरीका बताने जा रहे हैं. यहां बताई गई ट्रिक की मदद से आप झट से नकली नोट को हाथ में लेते ही पहचान लेंगे.

यहां 500 के नकली नोट ने उड़ाई नींद

बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि राज्य में नकली नोट सर्कुलेट हो रहे हैं. ऐसे में बिहार पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि बिहार में जो नकली नोट चल रहे हैं, उसमें की जगह लिखा हुआ है. जिसके जरिए आप आसानी से इसकी पहचान कर सकते हैं.

500 के नकली नोट की ऐसे पहचान करें

आज के समय में नकली नोटों का चलन बढ़ गया है, जिससे बचने के लिए असली और नकली नोट की पहचान करना बेहद जरूरी है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 500 रुपए के नोट की पहचान के लिए 17 प्रमुख चिन्ह बताए हैं. जिसमें से आसानी से पकड़े जाने वाले चिन्ह के बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं.

  • नोट को लाइट में रखने पर 500 लिखा दिखाई देता है.
  • 45 डिग्री के कोण पर देखने पर भी 500 अंक नजर आएगा.
  • देवनागरी लिपि में 500 अंकित है.
  • महात्मा गांधी की तस्वीर केंद्र में है.
  • भारत और India लिखा गया है.
  • नोट को मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरे से नीले में बदलता है.
  • गवर्नर के सिग्नेचर और RBI का लोगो दाईं ओर है.
  • वाटरमार्क पर गांधी जी की तस्वीर और 500 अंक दिखाई देता है.
  • संख्याएं बाईं से दाईं ओर बढ़ती हैं.
  • 500 का रंग हरे से नीले में बदलता है.
  • स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन अंकित है.
  • लाल किले की तस्वीर और भारतीय ध्वज है.

Related posts

मंत्री डॉ. किरोड़ी मीना ने सरकारी गाड़ी के बाद बंगला भी छोड़ा

Report Times

आशु भाषण प्रतियोगिता विजेता छात्रा जेसिका का आर एन टैगौर सीनियर सैकण्डरी स्कूल  में  सम्मान 

Report Times

टेक ऑफ से पहले क्यों रोकनी पड़ी जोधपुर से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट

Report Times

Leave a Comment