Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमगिरफ्तारझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

झुंझुनूं में ए.वी.वी.एन.एल. का लाईनमैन 07 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

झुंझुनू। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान में करप्शन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने झुंझुनूं जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते बिजली विभाग के कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में झुंझुनूं जिले के खेतड़ी नगर एईएन कार्यालय में तैनात लाइनमैन को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लाइनमैन की पहचान टिकूपुरा ढाणा निवासी रामावतार के रूप में हुई है. रामवतार ने वीसीआर ना भरवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी.

वीसीआर ना भरने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

परिवादी का कहना था कि वह उसके ट्यूबवेल कनेक्शन की वीसीआर ना भरने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. शिकायत के दौरान सौदा 7 हजार रुपए में तय हुआ. तय हुए सौदे के अनुसार आज परिवादी मुकेश गुर्जर के पास लाइनमैन रामावतार रिश्वत की राशि लेने के लिए उसके खेत पर पहुंचा.

तीन दिन पहले परिवादी ने दी थी शिकायत

एसीबी की टीम से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को झुंझुनूं एसीबी टीम ने अजमेर डिस्कॉम के खेतड़ी नगर एईएन कार्यालय में कार्यरत लाइनमैन रामावतार को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी झुंझुनूं के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि 26 नवंबर को भोदन निवासी परिवादी मुकेश गुर्जर ने शिकायत दी थी कि लाइनमैन टिकुपूरा ढाणा निवासी रामावतार उसे परेशान कर रहा है.

घूस के लिए लगातार परिवादी को डरा रहा था लाइनमैन

जहां पर परिवादी ने रिश्वत की राशि दी तो तुरंत ही एसीबी की टीम ने सीआई सुरेशचंद्र के नेतृत्व में रामावतार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी में सामने आया है कि लाइनमैन परिवादी को लगातार डरा रहा था कि उसका जो ट्यूबवेल का कनेक्शन उस पर निर्धारित लोड से ज्यादा लोड का काम लिया जा रहा है.

कल जयपुर स्थित एसीबी कोर्ट में होगी पेशी

जिसकी वीसीआर भरी जाएगी तो उसे बड़ा नुकसान होगा. इसलिए वह लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था. जिससे परेशान होकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत की थी. कल आरोपी लाइनमैन को जयपुर के विशेष एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Related posts

Engineering Colleges in Delhi: चाहते हैं बढ़िया प्लेसमेंट? ये हैं दिल्ली के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजेस

Report Times

राजस्थान में 8 सितंबर से फिर होगा मानसून एक्टिव, सूर्यदेव की तपन बढ़ी पिलानी सबसे गर्म रहा

Report Times

जौनपुर में एक साल के मासूम की जहर देकर हत्या? पिता की अपील पर कब्र खोदकर निकाला गया शव

Report Times

Leave a Comment