झुंझुनू। रिपोर्ट टाइम्स।
जब से झुंझुनूं विधानसभा उप चुनावों में विधायक राजेंद्र भांबू ने अब तक रिकॉर्ड और सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। तब से उन्हें मंत्री बनाने की चर्चा सियासी गलियारों में हो रही है। दो—तीन दिनों से इस चर्चा को काफी हवा मिल रही है कि भजनलाल सरकार में प्रस्तावित मंत्रीमंडल पुर्नगठन में भांबू को मंत्री बनाया जा सकता है। इन चर्चाओं के बीच शुक्रवार को दिल्ली में राजेंद्र भांबू ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके निवास पर महत्वपूर्ण मुलाकात की।
इस मौके पर भांबू को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने जीत की बधाई दी। हालांकि भांबू ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है। लेकिन सियासी गलियारों में इस मुलाकात को कई नजरियों से देखा जा रहा है। आपको बता दें कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के किठाना गांव के रहने वाले है। धनखड़ ना केवल गांव, विधानसभा क्षेत्र, बल्कि पूरे जिले के विकास को लेकर पार्टीबाजी से परे जाकर अक्सर सभी दलों के जनप्रतिनिधियों से बातचीत और विकास पर चर्चा करते रहते है।