Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरल

U19 एशिया कप के पहले मैच में मिली करारी मात, पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया

रिपोर्ट टाइम्स।

Advertisement

UAE में मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2024 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम की. इस मुकाबले में ना भारतीय गेंदबाज कुछ प्रदर्शन कर सके और ना ही बल्लेबाज, जिसके चलते टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत काफी खराब रही. दूसरी ओर पाकिस्तान ने रनों से मैच जीतकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप

282 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. टीम ने 28 रन के स्कोर पर आयुष म्हात्रे के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. भारत की आधी टीम 134 रन पर ही पवेलियन लौट गई. हालांकि निखिल कुमार ने एक जुझारू पारी खेली. उन्होंने 77 गेंदों पर 67 रन बनाए, लेकिन ये टीम इंडिया की जीत के लिए काफी नहीं थे, क्योंकि पूरी टीम 47.1 ओवर ही खेल सकी और 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी 1 रन ही बना सके. दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

Advertisement

पाकिस्तान ने बोर्ड पर लगाया बड़ा टोटल

पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उनके बल्लेबाजों ने इसे सही भी साबित किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने आए उस्मान खान और शाहजेब खान ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े. इस दौरान उस्मान खान ने 94 गेंदों पर 60 रन बनाए. वहीं, शाहजेब खान ने 147 गेंदों पर कुल 159 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. दूसरी ओर भारत की ओर से समर्थ नागराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. आयुष म्हात्रे ने भी 2 विकेट लिए और युधाजित गुहा-किरण चोरमले के नाम एक-एक सफला रही.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में जापान और यूएई की टीमें भी हैं. अब 2 दिसंबर को शारजाह में भारतीय टीम की टक्कर जापान से होगी और फिर वह अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 4 दिसंबर को यूएई की टीम के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर 8 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के जरिए सिम जारी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 20 लोग गिरफ्तार

Report Times

यदि आपको डिप्रेशन या एंजाइटी जैसा महसूस हो रहा है तो इन कार्यों को करने से बचे

Report Times

2019 से तीन वार्डों में आ रहा गंदा पानी, लेकिन विभाग हर बार कर रहा अनसुनी, गुस्साए लोगों ने किया जलदाय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन

Report Times

Leave a Comment