Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे

रिपोर्ट टाइम्स।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार शाम 4 बजे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे. पीएम मोदी पहले ही इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म गुजरात के चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है. पीएम यह फिल्म नई दिल्ली स्थित बालयोगी ऑडिटोरियम में देखेंगे.

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पिछले महीने 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पीएम मोदी ने फिल्म के रिलीज होने के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म की तारीफ करते हुए अपने पोस्ट में कहा था, “बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहती है. अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं.”

UP-MP में टैक्स फ्री यह फिल्म

फिल्म को कुछ राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री किया. यही नहीं उन्होंने अपनी कैबिनेट के सहयोगियों के साथ फिल्म भी देखी. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद थे.

एक दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने राजस्थान के अजमेर में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखा था. फिल्म देखने के बाद चौधरी ने कहा कि “साबरमती रिपोर्ट ने सच्चाई को सामने ला दिया है. हालांकि यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि वोट बैंक की राजनीति ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है. हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए. सच्चाई को कभी हराया नहीं जा सकता.”

PM मोदी की तरह शाह ने भी की तारीफ

सिर्फ पीएम मोदी ने ही नहीं बल्कि गृह मंत्री अमित शाह भी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ कर चुके हैं. अमित शाह ने पिछले महीने 22 नवंबर को फिल्म के फिल्म मेकर्स से भी मुलाकात की. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, “द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम से मुलाकात की और सच को सामने लाने के लिए उनके साहस पर बधाई भी दी.” केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि यह फिल्म झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है और उस सच को सामने लाती है जिसे राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लंबे समय तक दबाकर रखा गया था.

Related posts

कल पाकिस्तान सीमा पर हवाई युद्धाभ्यास करेगा भारत, NOTAM जारी

Report Times

राजस्थान के BJP विधायक कंवरलाल मीणा ने मनोहर थाना कोर्ट में किया सरेंडर, काटनी होगी 3 साल की सजा

Report Times

मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण, मतदान केंद्र पर तैयारी पूरी, सुबह आठ बजे से मतदान

Report Times

Leave a Comment