चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
लोहिया शिक्षण संस्थान अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम में नवंबर माह में आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा एवं मासिक परीक्षण कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गया अंग्रेजी माध्यम में एक्सीलेंट परफॉर्मेंस करने वाली छात्रा नीलैक्स पुत्री मुकेश सिंह को 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आईआईटी, जेईई एवं नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले फाउंडेशन के विद्यार्थियों को भी नगद पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया। विद्यालय की विज्ञान वर्ग छात्र मीनू ,निशा कला वर्ग की छात्रा चंचल, वाणिज्य वर्ग की छात्रा हर्षिता व कक्षा दसवीं की छात्रा ईशू व नितेश को विद्यालय द्वारा आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा में उत्तम अंक लाकर अकादमी परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन राम सिंह नेहरा ,निदेशक जगपाल सिंह यादव, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया चेयरपर्सन ममता नेहरा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परीक्षा परिणाम को कठिन परिश्रम से बेहतर बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम में संस्था सचिव प्रदीप नेहरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार शर्मा, पूरणमल गजराज, गुलझार खान, प्रदीप सोनी, संदीप राव, विमलेश जांगिड़, सुशील शर्मा, राजकुमार, सुरेश भालोठिया, सरिता राव, कविता सोनी, नरेश कुमार आदि समस्त स्टाफ के सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।