चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
शहर की गौशाला रोड के पास स्थित स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए गांवों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकारिणी गठन का आह्वान किया। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक सत्संगों का संचालन करने, हिंदू समाज को जोड़ने के लिए गांव, ढाणी में सत्संग प्रारंभ करने और सभी सनातनी से आह्वान किया गया कि वे जाति बिरादरी का भेदभाव भूल करके सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हो। बैठक में आगामी 5 दिसंबर को होने वाली बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में होने वाली रैली में अधिक से अधिक सनातनियों को जोड़ने का आह्वान किया गया।
बैठक में वीएचपी जिला मंत्री विनोद जांगिड़, बुहाना प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, सुलताना खंड संयोजक जयपाल भार्गव, चिड़ावा प्रखंड अध्यक्ष रमेश स्वामी, जिला धर्म प्रसारक सुभाष व्यास, जिला गौ सेवा संवर्धन से सुरेश कुमार स्वामी, पिलानी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पिलानी प्रखंड सह मंत्री शिवलाल, प्रखंड मंत्री सुनील कुमार मित्तल, चिड़ावा बजरंग दल प्रखंड संयोजक यमन वर्मा, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख सुनील सिद्धड़ मौजूद रहे।