रिपोर्ट टाइम्स।
हिन्दू समाज की एकजुटता को लेकर 9 दिवसीय पदयात्रा निकालने वाले बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मार देने की धमकी मिली है. पंजाब से सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना ने बागेश्वर बाबा को यह धमकी दी है. जिसके बाद परवाना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.
कट्टरपंथी नेता ने भरे मंच से धमकी देते हुए कहा- बाबा नोट कर ले, आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तुझे भी मार डालेंगे. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान को लेकर यह धमकी दी गई है. बरजिंदर परवाना के धमकी देने वाले बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बरजिंदर कहता नजर आया- बागेश्वर धाम का एक साधु कह रहा है कि वह जो हरमंदिर है वहां पूजा और अभिषेक करेगा. मैं कहता हूं आओ लेकिन याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा. बाबा नोट कर ले, उल्टी गिनती शुरू. बरजिंदर परवाना ने आगे कहा- हरमंदिर साहिब तो दूर अमृतसर आकर दिखा. तू आ तो सही… तुझको भी मार डालेंगे.
बरजिंदर की गिरफ्तारी की मांग
सिख नेता की धमकी के विरोध में शिवसेना पंजाब के प्रधान अवतार मौर्य, पंजाब यूथ प्रधान अजय गुप्ता एवं जिला प्रवासी सेल प्रधान सोहनलाल एसएसपी खन्ना अश्विनी गोत्याल से मिले और परवाना के खिलाफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने को लेकर शिकायत दी. उन्होंने बरजिंदर परवाना पर पंजाब में माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया. एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने 48 घंटे में सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है. ऐसा नहीं किए जाने पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की बात कही है.
क्या बोले थे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
पूरा विवाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान को लेकर कथित कंफ्यूजन के कारण उभरता नजर आ रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने 18 मार्च को मुरादाबाद में कहा था कि हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए. अब तो जल्द से जल्द उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह बयान संभल के हरिहर मंदिर को लेकर था,