Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरल

चाकू मार कर मां-बाप और बेटी की हत्या, बची बेटे की जान

दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. घर में मां-बाप और बेटी का शव बरामद हुआ है. जिस वक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया उस दौरान बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था, जब वापस आया तो देखा कि तीनों की हत्या हो चुकी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना की जांच की जा रही है.

पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है. उसका कहना है कि वह सुबह टहलने के लिए गया था. घर पर पिता राजेश, मां कोमल और बहन कविता थी. जब वह वापस आया तो घर में तीनों के खून से लथपथ शव मिले. तीनों की चाकू से घोंपकर हत्या की गई है. राजेश मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे. कई साल पहले वह दिल्ली आ गए थे और नेब सराय इलाके के देवली गांव में रह रहे थे. पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है.

हरियाणा का रहने वाला था परिवार

बता दें कि ये परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था, लेकिन बीते कई सालों से दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली गांव में रह रहा था। मरने वालों की पहचान 55 वर्षीय राजेश तंवर, 47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय कविता के रूप में हुई है। आज दंपति की शादी की सालगिरह भी थी और उससे पहले ही सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच दंपति के साथ बेटी की भी हत्या कर दी गई। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हत्याएं किसने और क्यों की हैं?

आज ही थी मैरिज एनिवर्सरी

परिवार में बचे बेटे ने बताया कि 4 दिसंबर को उनके माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी थी. उसने बताया कि वह बुधवार की सुबह करीब 5 बजे उठकर घर से बाहर टहलने निकला था. जब वह 7 बजे करीब वापस आया तो तीनों की हत्या हो चुकी थी. उसने जब घर में मां-बाप और बहन के शव देखे तो उसकी चीख निकल गई. आसपास के लोगों की भीड़ में मौके पर जुट गई. तीनों लोगों की गर्दन पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या की गई है.

Related posts

भगिनिया जोहड़ में हादसा : मूर्ति विसर्जन के समय पैर फिसलने से नवीन की मौत, अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

Report Times

5वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां सबसे पहले करें चेक

Report Times

रतेरवाल बीज भंडार की सेवा चनाना में भी

Report Times

Leave a Comment