Report Times
latestOtherचूरूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरलहादसा

सफारी और कैंटर में टक्कर, 5 की मौत

सरदारशहर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के चूरू के सरदारशहर में मंगलवार, 3 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर सफारी गाड़ी और कैंटर में जोरदार टक्कर हो गई. दोनों में आमने-सामने से हुई टक्कर इतनी तेज थी कि सफारी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.

सफारी गाड़ी सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रही थी और कैंटर हनुमानगढ़ की ओर से ही आ रहा था. इसी बीच दोनों की जोरदार भिड़ंत हो गई. एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी.

दो की हालत नाजुक

चार शवों को राजकीय अस्पताल में मॉर्च्युरी में रखा गया है, वहीं एक शव को बीकानेर की पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है. चूरू के एडिशनल एस पी लोकेन्द्र दादरवाल ने बताया कि आमने-सामने से आ रही सफारी गाड़ी और कैंटर की टक्कर से हादसा हुआ. जानकारी मिलने के बाद DSP रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे. वहीं कैंटर में सवार रतनगढ़ निवासी किशोर सिंह राजपूत और रामलाल पुत्र गिरधारी लाल भार्गव की हालत नाजुक है, जिन्हें हायर सेंटर बीकानेर में रेफर कर दिया गया है.

पांच लोगों की मौत

सभी घायलों को कार से निकालने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और दो की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे में मरने वाले पांचों शख्स कार में सवार थे, जबकि कैंटर वाले दोनों लोग घायल हैं. मृतकों में राणासर बीकानेर निवासी कमलेश पुत्र भंवरलाल भार्गव, राजासर बीकानेर निवासी पवन पुत्र रतनलाल भार्गव, सीकर के रहने वाले धनराज, राकेश पुत्र लालाराम भार्गव, डूंगरपुर के रीड़ी निवासी नंदलाल पुत्र किशनलाल भार्गव के नाम शामिल हैं.

Related posts

अब राजस्थान में किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली, महाराष्ट्र का मॉडल अपनाएगा प्रदेश

Report Times

बीकानेर पहुंचे अशोक गहलोत, मोदी सरकार पर जमकर बरसे; पूछा- 26 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

Report Times

आप जीने के लिए क्या कर सकते हैं? जानिए हमारे साथ |

Report Times

Leave a Comment