Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

अगले हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर मिलेगा पैसा छापने का मौका, ये 9 कंपनियां ला रहीं हैं IPO

रिपोर्ट टाइम्स।

Advertisement

साल 2024 का आखिरी महीना निवेशकों के लिए शानदार मौका लेकर आया है. अगर आप इस साल के अब तक के IPO में निवेश से चूक गए हैं, तो अगले हफ्ते आपके पास बंपर कमाई का मौका है. शेयर बाजार में अगले हफ्ते एक या दो नहीं, बल्कि कुल 9 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. इनमें से 4 मैनबोर्ड कैटेगरी के बड़े आईपीओ हैं, जिनमें विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक जैसे बड़े नाम शामिल हैं. साथ ही, एसएमई कैटेगरी के 5 आईपीओ भी बाजार में उतरने वाले हैं.

Advertisement

बड़े खिलाड़ियों की दस्तक

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ

Advertisement

सुपरमार्केट चेन चलाने वाली कंपनी विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 8,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 102.56 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. इसका प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और इसका लॉट साइज 190 शेयरों का है. मतलब निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा. इस आईपीओ की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी.

Advertisement

साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड आईपीओ

साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड का आईपीओ भी 11 से 13 दिसंबर के बीच खुलेगा. कंपनी ने 3,042.62 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें 950 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2,092.62 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 522 से 549 रुपये प्रति शेयर है, और इसका लॉट साइज 27 शेयरों का होगा. निवेशकों को न्यूनतम 14,823 रुपये का निवेश करना होगा. इस आईपीओ की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी.

Advertisement

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक खुलेगा. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1.88 करोड़ शेयर जारी करेगा. कंपनी ने अभी प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है. इसकी संभावित लिस्टिंग 19 दिसंबर को होगी.

Advertisement

मोबिक्विक आईपीओ

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुलेगा. यह आईपीओ 572 रुपये करोड़ का है, जिसमें 2.05 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसका प्राइस बैंड 265 से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और निवेशकों को कम से कम 53 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इस हिसाब से न्यूनतम निवेश 14,787 रुपये होगा. इस आईपीओ की भी लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी.

Advertisement

SME कैटेगरी के आईपीओ

एसएमई सेगमेंट में भी अगले हफ्ते कुल 5 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं.

Advertisement
  • धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस आईपीओ : 23.80 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक खुलेगा.
  • जंगल कैम्प्स इंडिया आईपीओ: 29.42 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खुलेगा.
  • टॉस द कॉइन आईपीओ : 9.17 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा.
  • पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ : 32.81 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खुलेगा.
  • सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट आईपीओ : 50 करोड़ रुपये का यह आईपीओ भी बाजार में दस्तक देगा.

Advertisement

Related posts

गर्ल्स पावर ग्रुप की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन

Report Times

दुबई स्टेडियम के बाहर लगी आग, कुछ ही देर में शुरू होना है भारत बनाम अफगानिस्तान मैच

Report Times

शादी के 5 दिन बाद लापता हुए युवक की तलाश के लिए एसपी के पैर पकड़ की गुहार

Report Times

Leave a Comment