रिपोर्ट टाइम्स।
साल 2024 का आखिरी महीना निवेशकों के लिए शानदार मौका लेकर आया है. अगर आप इस साल के अब तक के IPO में निवेश से चूक गए हैं, तो अगले हफ्ते आपके पास बंपर कमाई का मौका है. शेयर बाजार में अगले हफ्ते एक या दो नहीं, बल्कि कुल 9 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. इनमें से 4 मैनबोर्ड कैटेगरी के बड़े आईपीओ हैं, जिनमें विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक जैसे बड़े नाम शामिल हैं. साथ ही, एसएमई कैटेगरी के 5 आईपीओ भी बाजार में उतरने वाले हैं.
बड़े खिलाड़ियों की दस्तक
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ
सुपरमार्केट चेन चलाने वाली कंपनी विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 8,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 102.56 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. इसका प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और इसका लॉट साइज 190 शेयरों का है. मतलब निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा. इस आईपीओ की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी.
साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड आईपीओ
साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड का आईपीओ भी 11 से 13 दिसंबर के बीच खुलेगा. कंपनी ने 3,042.62 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें 950 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2,092.62 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 522 से 549 रुपये प्रति शेयर है, और इसका लॉट साइज 27 शेयरों का होगा. निवेशकों को न्यूनतम 14,823 रुपये का निवेश करना होगा. इस आईपीओ की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी.
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक खुलेगा. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1.88 करोड़ शेयर जारी करेगा. कंपनी ने अभी प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है. इसकी संभावित लिस्टिंग 19 दिसंबर को होगी.
मोबिक्विक आईपीओ
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुलेगा. यह आईपीओ 572 रुपये करोड़ का है, जिसमें 2.05 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसका प्राइस बैंड 265 से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और निवेशकों को कम से कम 53 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इस हिसाब से न्यूनतम निवेश 14,787 रुपये होगा. इस आईपीओ की भी लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी.
SME कैटेगरी के आईपीओ
एसएमई सेगमेंट में भी अगले हफ्ते कुल 5 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं.
- धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस आईपीओ : 23.80 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक खुलेगा.
- जंगल कैम्प्स इंडिया आईपीओ: 29.42 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खुलेगा.
- टॉस द कॉइन आईपीओ : 9.17 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा.
- पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ : 32.81 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खुलेगा.
- सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट आईपीओ : 50 करोड़ रुपये का यह आईपीओ भी बाजार में दस्तक देगा.