Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमटॉप न्यूज़टोंकताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

टोंक कोतवाली के गेट पर खड़े कांस्टेबल की मुश्किल में फंसी जान

टोंक। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के टोंक में कोतवाली के गेट पर खड़े कांस्टेबल पर दिनदहाड़े चाकू से हमले का मामला आया है। पुलिस कांस्टेबल ने चाकू से खुद को बचाने के लिए युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो युवक ने पुलिसकर्मी को नीचे गिरा दिया। करीब एक डेढ़ मिनट तक दोनों उलझते रहे, इसके बाद भीड़ ने कांस्टेबल को बचाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांस्टेबल पर चाकू से हमला, नीचे गिराया

पुलिसकर्मी ने चाकू से बचने के लिए युवक का हाथ पकड़ा, तो आरोपी ने पुलिसकर्मी को पैर अडाकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद भी आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को नहीं छोड़ा, वह उसे जकड़े रहा। इस बीच आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, तब कांस्टेबल को आरोपी ने छोड़ा। इधर, झगड़े की सूचना पर आरोपी के परिजन भी थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि युवक मानसिक बीमार है, इसके बाद परिजन आरोपी युवक को लेकर चले गए।

युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया

पुलिस के मुताबिक टोंक कोतवाली पुलिस की ओर से एक मामले में बशीर मोहम्मद उर्फ सद्दाम को SDM के नोटिस पर बुलाया था। युवक रविवार दोपहर कोतवाली पहुंचा, उस वक्त एक कांस्टेबल कोतवाली के गेट पर खड़ा था। आरोपी युवक ने गेट पर पहुंचते ही पुलिसकर्मी से पूछा कि मेरि किसने शिकायत की है? मैं उसे छोडूंगा नहीं। इसके बाद युवक ने जेब से चाकू निकालकर पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।

मानसिक बीमार बताकर ले गए परिजन

पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के परिजन पुलिस थाने आए थे। उन्होंने बताया कि युवक मानसिक कमजोर है, उसकी दवाइयां चल रही हैं। हालांकि आरोपी का मानसिक बीमार होने का सर्टिफिकेट तो नहीं देखा  मगर परिजनों के कहने पर आरोपी को उसकी मां को सौंप दिया गया।

Related posts

मेरा ई-कचरा, पृथ्वी नहीं, वैज्ञानिकों का कहना है, इसमें भारी वृद्धि आई है

Report Times

क्या संकट से उबरना भूल गई कांग्रेस? 5 राज्यों में तिल-तिल कर ऐसे गंवाया दबदबा

Report Times

‘मां ने ही मेरी जिंदगी नरक बना दी’ जोधपुर में दुष्कर्म पीड़िता की खौफनाक आपबीती?

Report Times

Leave a Comment