Report Times
latestOtherगिरफ्तारचूरूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

सिद्धू मूसेवाला के कातिल का खुलासा, अपराधी की चूरू कोर्ट में पेशी

चूरू। रिपोर्ट टाइम्स।

बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जुड़े कुख्यात अपराधी अरशद को चूरू जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने पंजाब की तरनतारन जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे चूरू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अरशद सरदारशहर के बुकलसर गांव का निवासी है और इस समय पंजाब की जेल में बंद था। पुलिस ने उसे 10 अक्टूबर 2024 के आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

गैंगवार में भी शामिल रहा है अरशद

27 फरवरी 2023 को पंजाब की तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में गैंगवार हुई थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के दो आरोपी बदमाश—मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना—की मौत हो गई थी। इस झड़प में लॉरेंस गैंग के अरशद खान को भी चोटें आई थीं। अरशद पर सरदारशहर के थाने में फायरिंग, लूट, मारपीट समेत कई मामले दर्ज हैं। महज 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला अरशद फिलहाल पंजाब की जेल में बंद है।

हथियार तस्करी में शामिल होने का शक

दूधवाखारा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने NH-52 हाइवे से स्कॉर्पियो कार में सवार गांगीयासर निवासी शाहरुख को गिरफ्तार किया था। शाहरुख के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। जांच में खुलासा हुआ कि शाहरुख को कुख्यात अपराधी अरशद मैसेंजर के जरिए दिशा-निर्देश दे रहा था। अरशद का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल की गई कार के मालिक के तौर पर भी सामने आया था। इसी आधार पर अरशद को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

लॉरेंस गैंग से जुड़े तार

अरशद का नाम लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस को शक है कि वह हथियार तस्करी में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा था। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और उसके बाद हुई घटनाओं में उसकी संलिप्तता के चलते पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Related posts

चयनित शिक्षकों को लिए है ये बड़ी राहत भरी खबर

Report Times

मुस्लिम युवक ने लगाई फांसी : फतेहपुर का निवासी था 29 वर्षीय मारूफ, बेटे की मौत के बाद से मायूस था मारूफ

Report Times

पेपर लीक की नहीं होगी CBI जांच…सरकार का ऐलान, जयपुर में डेरा डाल बैठे किरोड़ी लाल

Report Times

Leave a Comment