
ईदूल-फितर के त्यौहार को लेकर शनिवार को चिड़ावा पुलिस थाना परिसर में उपखंड अधिकारी जेपी गौड़ की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक रखी गई। जिसमें एसडीएम गौड़ ने कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतने की बात कही। एसडीएम गौड़ ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद के त्यौहार पर घर पर रहकर नमाज अदा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए घर पर रहना जरूरी है। उन्होंने मस्जिदों, मदरसो में एकत्र नहीं होने की बात कही। एसडीएम ने दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों से सुझाव भी लिए। थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सुरेंद्र सैनी, सत्येंद्र कौशिक, अनूप नेहरा, एड.मो.खादिम हुसैन, सूर्यकांत शर्मा, महेश कटारिया, महेश हिमतरामका, फारूक चौहान, मेहर कटारिया, हाजी सरवर खां, मो.जैनूल, मो.आरिफ खान, सलीम खां, नवाब खां, महेश मोदी, विजय कुमार, तेजप्रकाश सोनी, राकेश सोनी, अली बक्स, जावेद खान उपस्थित थे।
