Report Times
CRIMElatestOtherकोटाक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

सनकी पति ने तलवार से काट डाला, पत्नी की लाश के पास बैठा रहा

कोटा। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के कोटा में एक पति ने अपनी पत्नी की तलवार से काटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति लाश के पास बैठा रहा. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. मृतक पत्नी नौकरी करना चाहती थी. लेकिन पति उसके इस फैसले से नाराज था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है.

घटना कोटा के कैथून इलाके की है. यहां रहने वाले जमील का अपनी पत्नी अफसीना से विवाद हुआ था. जमील अपनी पत्नी और बच्चों को खर्चा नही देता था, जिससे आए दिन परिवार में कलह होती थी. पत्नी ने जब नौकरी करनी चाही तो जमील नाराज हो गया और झगड़ा करने लगा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार को बरामद किया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

नौकरी करना चाहती थी अफसीना

पड़ोसियों के मुताबिक, जमील की शादी अफसीना से हुई थी. शादी के बाद से दोनों के बीच घर के खर्चे को लेकर विवाद होता रहता था. जमील जो भी कुछ कमाता उसमें से न तो पत्नी और न ही अपने बच्चों को खर्चा देता था. इस बात को लेकर घर में टेंशन होती रहती थी. घर का गुजारा चलाने के लिए अफसीना ने कोटा डोरिया का काम करने की सोची. उसने अपने पति जमील से इसकी इजाजत लेना चाही, लेकिन उसने मना कर दिया. अफसीना यह काम करके घर का खर्चा चलाना चाह रही थी. लेकिन जमील को यह सब मंजूर नहीं था.

झगड़ा हुआ और तलवार से काट डाला

शुक्रवार की दोपहर दोनों पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ. घर में मां-बाप को लड़ता देख उनके बच्चे पास में रहने वाली अपनी नानी को बुला लाए. उन्होंने घर पर आकर अपनी बेटी और दामाद को समझाया. उसके बाद वह वहां से चली गईं. उनके जाने के बाद दोनों में फिर झगड़ा हुआ. इसी बीच गुस्से में आकर जमील ने तलवार निकाल ली और पत्नी अफसीना पर वारकर उसकी हत्या कर दी. यह नजारा देख वहां मौजूद बच्चों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जमील को गिरफ्तार कर लिया.

Related posts

नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार दिल्ली निवास पर आया कॉल

Report Times

कन्हैयालाल हत्याकांड: सीएम गहलोत ने चश्मदीद राजकुमार शर्मा की पत्नी से वीडिया कॉल पर बात की

Report Times

‘अब लिपस्टिक वाली मारेंगी हमारा हक’, महिला आरक्षण पर RJD नेता के बिगड़े बोल

Report Times

Leave a Comment