Report Times
CRIMElatestOtherउत्तर प्रदेशक्राइमझारखण्डटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

जमीन कब्जे को लेकर 2 गुटों में चलीं तलवारें, 1 की मौत 4 घायल

साहिबगंज। रिपोर्ट टाइम्स।

झारखंड के साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना के अंतर्गत जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. खेत में सिचाई को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे की हत्या करने के लिए दोनों तरफ के लोगों ने तलवार निकला ली. इस विवाद में दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया. हमले में एक की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियारा पश्चिम टोला के रहने वाले भूपनारायण रजक का अपने ही पारिवारिक के मुकेश रजक और दिलीप रजक के साथ खेत में सिचाई को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद गुस्से में आकर आज दूसरे पक्ष के मुकेश रजक, दिलीप रजक और उनके बेटों के द्वारा भूप नारायण रजक के पूरे परिवार पर तलवार से हमला कर दिया गया. इस घटना में 55 वर्षीय भूप नारायण रजक की मौत हो गई. जबकि उन्हें बचाने आए उनके बेटे चीकू रजक, ओमप्रकाश रजक, धर्मेंद्र रजक और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए साहिबगंज अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक भूप नारायण रजक के दो बेटों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने तीन लोगों को किया अरेस्ट

वहीं सिंचाई और जमीन विवाद में हुई हिंसक झड़प और एक व्यक्ति की मौत और चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के साथ में साहिबगंज जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियारा पश्चिम टोला गांव में हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत से पूरे गांव में तनाव है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं.

एक शख्स की हो गई मौत

हिंसक घटना दो सौतेले भाइयों की बीच हुई है. जिसमें एक पक्ष मृतक भूप नारायण रजक है. जबकि दूसरे पक्ष के मुकेश रजक, दिलीप रजक और उनका परिवार है. घटना में संलिप्त तीन लोगों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए छापेमारीकररहीहै.

Related posts

रविवार को मेष समेत 4 राशि वालों के लिए बनी रहेंगी चुनौतियां

Report Times

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की जारी की दूसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Report Times

बेटी को ससुराल छोड़ने आए पिता को दौड़कर जान बचानी पड़ी

Report Times

Leave a Comment