चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
शहर में आज चौधरी चरणसिंह की 122 वीं जयंती मनाई गई। 122वीं जयंती पर उन्हें आज श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा। भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह जी की 122 वीं जयंती को किसान दिवस के रूप मे मनाया ।
चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में उत्तरप्रदेश के हापुड़ में हुआ था। उनके जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री थे। इस दौरान वक्ताओं ने कहां की चौधरी चरण सिंह की जिवनी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके कदमों पर चलना चाहिए। इस दौरान रणवीर सिंह थालोर, सुरेन्द्र सिंह राव, सुनील पचार, हनुमान पचार, बलवीर बगासरा, राजकुमार गजराज, संदीप राव, देवकरण, मिरसिंह, राजेन्द्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।