Report Times
CHIRAWACRIMElatestOtherगिरफ्तारचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसूरजगढ़सोशल-वायरल

महपालवास मर्डर मामले व मशहूर पेड़ा व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ रु की रंगदारी मांगने का षड्यंत्रकारी गिरफ्तार

सूरजगढ़(चिड़ावा)। रिपोर्ट टाइम्स।

झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाक्षेत्र के महपालवास गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में षड्यंत्रकारी आरोपी अशोक पहलवान उर्फ भिंडा निवासी कुशलपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें महपालवास गांव में अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज रिंकू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने बहनोई की हत्या कर दी थी।

मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं वारदात का षड्यंत्रकारी आरोपी अशोक पहलवान घटना के बाद फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी हाल ही में चिड़ावा में मशहूर पेड़ा व्यवसायी लालचंद पेड़े वाला की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में सूत्रधारी षड्यंत्रकारी है। बरहाल पुलिस आरोपी से गहनता से अनुसंधान कर रही है।

Related posts

नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ करते समय एक यात्री विमान क्रैश

Report Times

CM योगी ने देखी The Kerala Story, अखिलेश यादव का तंज-प्रदेश की कहानी पर ध्यान दें तो उद्धार हो जाए

Report Times

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से हाल ही में बढ़ाई गई रेपो रेट के कारण जिलेवासियों पर ब्याज का बोझ बढ़ गया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसका सीधा असर आम कर्जदारों पर पड़ेगा। यानी महंगाई कम करने के लिए बढ़ाई गई रेपो रेट कर्जदारों पर बोझ बन गई। आरबीआई के इस फैसले के बाद, देश के सभी बैंक ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि भी लागू करते हैं तो जिलेवासियों पर औसतन महीने का 29.30 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। यानी सालाना 351.60 करोड़ ज्यादा चुकाने होंगे। कोरोना में देश की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए मई 2020 में रेपो रेट कम कर 4% की गई थी। इसके परिणामस्वरूप इन 2 वर्षों में देश में कुल 1146201 करोड़ के लोन की वृद्धि हुई। अब कोरोना के बाद आमजन को महंगाई से निजात दिलाने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट में बदलाव किया है। हर 2 माह में मौद्रिक नीति बनाई जाती है। मौद्रिक नीति में आरबीआई द्वारा देश में पैसे के सर्कुलेशन व लोन के मध्य तालमेल बनाया जाता है तथा महंगाई को नियंत्रित किया जाता है।

Report Times

Leave a Comment