सूरजगढ़(चिड़ावा)। रिपोर्ट टाइम्स।
झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाक्षेत्र के महपालवास गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में षड्यंत्रकारी आरोपी अशोक पहलवान उर्फ भिंडा निवासी कुशलपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें महपालवास गांव में अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज रिंकू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने बहनोई की हत्या कर दी थी।
मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं वारदात का षड्यंत्रकारी आरोपी अशोक पहलवान घटना के बाद फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी हाल ही में चिड़ावा में मशहूर पेड़ा व्यवसायी लालचंद पेड़े वाला की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में सूत्रधारी षड्यंत्रकारी है। बरहाल पुलिस आरोपी से गहनता से अनुसंधान कर रही है।