Report Times
latestCRIMEOtherक्राइमटॉप न्यूज़तमिलनाडुदेशराजस्थानसिरोहीसोशल-वायरल

सिरोही पुलिस ने पकड़ी गुजरात जा रही शराब की खेप

सिरोही।रिपोर्ट टाइम।

सिरोही में शराब तस्करी का अनोखा तरीका सामने आया है। यहां तस्कर कचरे की आड में शराब की सप्लाई करने जा रहे थे, हालांकि पुलिस ने उनकी इस साजिश को विफल कर दिया। पुलिस ने ट्रक से 180 पेटी शराब जब्त कर तीन आरोपियों को भी पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

कचरे की आड़ में शराब तस्करी

सिरोही की आबूरोड रीको थाना पुलिस की कार्रवाई में कचरे की आड में शराब तस्करी का खुलासा हुआ है। रीको थानाधिकारी सीताराम के मुताबिक SP अनिल कुमार बेनीवाल क़े निर्देश पर नए साल की वजह से राजस्थान- गुजरात सीमा पर 24 घंटे नाकाबंदी चल रही है। नाकेबंदी क़े दौरान एक ट्रक कचरा लेकर आता दिखा। पुलिस को ट्रक संदिग्ध लगा। इसके बाद ट्रक को किनारे लगाकर जेसीबी से कचरा हटाया गया। तो उसमे 180 शराब की पेटी भरी मिली।

चंडीगढ़ से गुजरात जा रही थी शराब

आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ट्रक में चंडीगढ़ से शराब की पेटियां रखी गईं। इसके बाद उसमें कचरा भर दिया गया। चंडीगढ़ से भरी गई इस शराब की गुजरात के भुज में सप्लाई होनी थी। मगर राजस्थान पुलिस की तत्परता से अवैध शराब की खेप सप्लाई से पहले ही पकड़ ली गई। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक इस मामले में चमनलाल पुत्र पदमदेव निवासी दरलाघाट जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, मनोज कुमार पुत्र सुखराम ठाकुर नमहोल जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व पिंकीलाल पुत्र हिसमसिंह जाति गुर्जर शाहजादपुर जिला अम्बाला हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।अवैध शराब पकड़ने की इस कार्रवाई में SI पूराराम, हैड कांस्टेबल किशनलाल रावत, कांस्टेबल प्रकाश कुमार, महेंद्र सिंह शामिल रहे।

Related posts

जम्मू कश्मीर : आयनगुंड में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने कार बम विस्फोट करने की साजिश को किया नाकाम

Report Times

दिल्ली के पंजाबी बाग में बिल्डिंग का छज्जा गिरा, मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत

Report Times

ACB का सबसे बड़ा ट्रैप 15 लाख की घूस लेते 2 तहसीलदार रंगे हाथ दबोचे

Report Times

Leave a Comment