Report Times
CHIRAWAlatestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

दो दिवसीय कार्यक्रम 7 व 8 जनवरी को, परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की पुण्यतिथि पर आयोजन

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

शहर के आराध्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की पुण्यतिथि के मौके पर बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर में सात और आठ जनवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे।

मंदिर महंत झंडीप्रसाद ने बताया कि सात जनवरी को दोपहर एक बजे बावलिया बाबा भक्त मंडल, पंडित गणेश नारायण जागरण समिति और बावलिया बाबा महिला भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सनातन आश्रम के प्रणेता वाणीभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के संयोजन में बावलिया बाबा मंगल पाठ का संगीतमय वाचन किया जाएगा।

वहीं आयोजन के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सांस्कृतिक प्रभारी विक्रम शर्मा ने बताया कि सात जनवरी को शाम सवा छह बजे महा आरती होगी और उसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। बावलिया बाबा भंडारा समिति की ओर से सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

वहीं आठ जनवरी को अल सुबह बाबा की प्रातः आरती होगी। जिसके बाद हलवा और चने के प्रसाद का भोग लगाने के साथ दिनभर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं सुबह दस बजे से भंडारे का शुभारंभ होगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

Related posts

चिड़ावा /खेतड़ी : 11 जनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज

Report Times

खाटूश्यामजी और मथुरा के लिए जन्माष्टमी पर राजस्थान से स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से होती जाएगी

Report Times

मंच पर लड़खड़ाए CM खट्टर, औंधे मुंह गिरने को थे कि जवान ने थाम लिया हाथ

Report Times

Leave a Comment