Report Times
latestOtherअजमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

सैफ अली खान पर हमला बड़ी बात नहीं, क्या बोले जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारुक अब्दुल्ला ?

अजमेर। रिपोर्ट टाइम्स।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला आज राजस्थान दौरे पर रहे। वह सड़क मार्ग से राजस्थान के अजमेर पहुंचे।  जहां उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने ख्वाजा से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की दुआ मांगी। इसके साथ ही मीडिया से बातचीत में सैफ अली खान पर हमले के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी। 

अजमेर पहुंचे फारुक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला आज शुक्रवार को राजस्थान आए। उन्होंने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी दी। वह शाम करीब चार बजे अजमेर शरीफ पहुंचे। दरगाह में जियारत करने से पहले उन्होंने मीडिया से भी बात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन, सैफ अली खान पर हमले को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए।

पहाड़ों पर बर्फबारी की मांगी दुआ

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह में दुआ करुंगा कि हमारी रियासत ठीक रहे। इस बार हमारे पहाड़ों पर बर्फ की कमी है, इसलिए बर्फ पड़ने की दुआ मांगेंगे, इसकी हमें जरुरत है क्योंकि पानी की कमी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ से वह मुल्क में अमन-भाईचारे की दुआ मांगेंगे।

सैफ अली खान, BJP पर क्या बोले?

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से मीडिया ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर भी सवाल पूछा। इसके जवाब में फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि इन लोगों पर हमले होते रहते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं नेशनल कांफ्रेंस और बीजेपी के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो नफरत फैलाते हैं, हम उनके साथ नहीं चल सकते। हम कभी एक नहीं हो सकते। ऐसा कभी नहीं हो सकता।

दौसा के पास काफिले का एक्सीडेंट

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के राजस्थान दौरे के दौरान उनके काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली से अजमेर आते वक्त फारुक अब्दुल्ला के काफिले में शामिल दिल्ली पुलिस की कार दौसा के पास  दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नील गाय से टकरा गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही कि घटना में किसी को चोट नहीं लगी।

Related posts

पुत्र की शादी में नहीं लिया दहेज, उल्टा बहू को मुंह दिखाई में दी गाड़ी ; रतेरवाल परिवार के शादी समारोह में अनूठा उदाहरण

Report Times

राजस्थान में 3000 इंग्लिश मीडियम स्कूलों के छात्र बिना पढ़ें ही देंगे वार्षिक परीक्षा, 24 अप्रैल से होने वाली है शुरू

Report Times

रतेरवाल बीज भंडार अब सुलताना में भी उपलब्ध : अतिथियों ने किया नई शाखा का शुभारंभ 

Report Times

Leave a Comment