Report Times
latestOtherजैसलमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

10 साल का छोटू खान जो तान छेड़कर लूट लेता है हर महफिल

जैसलमेर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान की धरती पर हुनर की कमी नहीं है। यहां एक से बढ़कर एक कलाकार मिल जाएंगे, उन्ही में से एक हैं जैसलमेर के छोटू खान। जिनकी उम्र महज 10 साल है, मगर फिलहाल यह नन्हा सिंगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि छोटू खान अपनी आवाज से लाखों लोगों से भरी महफिल लूट लेने का दम रखते हैं।

जैसलमेर का छोटू खान क्यों वायरल?

राजस्थान में जैसलमेर को स्वर्ण नगरी कहा जाता है, यहां कई ऐसे लोक कलाकार हैं…जो रेतीले धोरों पर बैठकर संगीत की तान छेड़ते हैं…तो पर्यटकों के कदम खुद ब खुद ठिठक जाते हैं। अब यहां हर तरफ छोटू खान की चर्चा सुनने को मिल रही है। छोटू खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग छोटू खान के आवाज के जादू की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और बड़ी संख्या में लोग इसे पसंद कर चुके हैं।

साधारण परिवार में असाधारण प्रतिभा !

छोटू खान जैसलमेर के नन्हे गायक हैं। जिनकी उम्र भले ही 10 साल है, मगर इनकी गायकी का अंदाज किसी पेशेवर संगीतकार से कम नहीं है। जिस उम्र में बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते, उस उम्र में छोटू ने अपनी आवाज से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली है। छोटू खान जैसलमेर से 125 किलोमीटर दूर झिंझिनयाली गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार बेहद साधारण है, मगर छोटू असाधारण प्रतिभा के धनी हैं।

नन्हें छोटू खान की तान से सब हैरान

जैसलमेर के इस नन्हें गायक छोटू खान की आवाज के जादू से सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं। कई दिग्गज हस्तियां छोटू खान के गायकी वाले वीडियो को शेयर कर रही हैं। लोग कह रहे हैं कि यह नन्हा गायक अच्छे- अच्छे कलाकारों को भी पीछे छोड़ देगा। इसकी आवाज की खनक दिल के अंदर तक महसूस होती है। सिंगर छोटू खान भी लोगों से मिल रहे इस प्यार से काफी खुश दिख रहे हैं।

Related posts

Report Times

‘महिलाओं को स्मार्ट फोन मिलते तो GDP बढ़ती’ क्या बोले पूर्व CM अशोक गहलोत?

Report Times

शहर की शान कबीर टीले में है 500 वर्ष पुराना शिवलिंग

Report Times

Leave a Comment