Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा या रजत दलाल, किसके हाथों में सलमान खान सौंपेंगे जीत की ट्रॉफी?

रिपोर्ट टाइम्स।

बिग बॉस का फिनाले यानी शो के मेकर्स के लिए TRP का सबसे बड़ा मौका और शो के फैन्स के लिए फैसले की घड़ी. शो के विनर के नाम से जहां उनके चाहने वाले खुश होते हैं, वहीं अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को हारता देख काफी लोग निराश भी होते हैं. खैर, ये खेल हार-जीत का है और विनर कोई एक ही हो सकता है. लेकिन वो विनर कौन होगा, इसका फैसला आम जनता करेगी, ऐसा बिग बॉस के मेकर्स का कहना होता है. फिलहाल शो के फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं. करणवीर मेहरा, रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह. लेकिन फैन्स अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट चुन चुके हैं.

बिग बॉस के फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर फैन्स और यूजर्स के बीच जंग छिड़ चुकी हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो बिग बॉस 18 के टॉप 3 में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल को देख रहे हैं. विवियन को टॉप 3 में रखने का रीजन शो के फैन्स या आम जनता नहीं बल्कि खुद बिग बॉस हैं. बिग बॉस ने शो की शुरुआत में इस बात का दावा किया था कि विवियन टॉप 2 में जरूर होंगे. पूरे शो में विवियन को बिग बॉस का लाडला भी बताया गया है. उनके हक में काफी चीज़ें भी देखने को मिली हैं.

जनता की पसंद करणवीर मेहरा

वहीं करणवीर मेहरा को आम जनता की पसंद बताया जा रहा है. जाहिर सी बात है जिसने भी शो देखा है, वो अच्छे से जानते हैं कि इस साल शो का मास्टर माइंड कौन था. करण ने अपने गेम से सभी को इंप्रेस किया है. उनके दोस्तों ने उन्हें भले ही धोखा दिया हो, लेकिन उन्होंने कभी अपनी दोस्ती नहीं तोड़ी. सुबह नाश्ते में पूरे घर का दिमाग खाने वाले करण वीर मेहरा को काफी पसंद किया जा रहा है. उन्हें पसंद करने के पीछे जनता के पास इकलौती एक ही वजह है और वो ये कि अगर गेम किसी ने अच्छा और सही से खेला है तो वो करणवीर हैं.

रजत दलाल के पास फैन्स का सपोर्ट

रजत दलाल का टॉप 3 में होने के पीछे एक बड़ा रीजन उनकी फैन आर्मी है. रजत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उनके एल्विश यादव जैसे दोस्त भी हैं, जो उनकी जीत के लिए मीटअप अरेंज कर रहे हैं. एल्विश की फैन आर्मी का तो सभी को पता है कि कैसे उन्होंने उन्हें वाइल्ड कार्ड होने के बाद भी बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर बना दिया था. अब एल्विश की फैन आर्मी रजत के सपोर्ट में हैं. ऐसे में बिग बॉस 18 की ट्रॉफी उनके हाथों में भी सौंपी जा सकती है.

Related posts

उदयपुर में फ्रांस की युवती के साथ दुष्कर्म, घुमाने के बहाने युवक अपने अपार्टमेंट पर ले गया

Report Times

वो मेरी कब्र खोद रहे, जो डर जाए वो मोदी नहीं, रायपुर में कांग्रेस पर बरसे PM

Report Times

Wanted criminal : हरियाणा पुलिस के वांटेड अपराधी संजय उर्फ भेड़िया ने की आत्महत्या, पुलिस से घिरता देख खुद को मारी गोली

Report Times

Leave a Comment