जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अचानक तबीयत खराब हो गई। वासुदेव देवनानी पटना के दौरे पर थे, यहीं पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, फिलहाल देवनानी की हालत ठीक बताई जा रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी देवनानी से मुलाकात की।
वासुदेव देवनानी की पटना में बिगड़ी तबीयत
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पटना विधानसभा में अचानक तबीयत बिगड़ गई। देवनानी को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद हड़कंप मच गया, देवनानी को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी जांच की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी पटना में थे, वे भी पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, उन्होंने देवनानी से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
क्या गैस की वजह से सीने में हुआ दर्द ?
राजस्थान विधानसभा के स्पीकर फिलहाल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि देवनानी को अचानक सीने में दर्द उठा था। इस दौरान लगा कि उन्हें हार्ट संबंधी दिक्कत है। जिसकी वजह से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अभी तक बताया जा रहा है कि गैस की समस्या की वजह से उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। फिलहाल डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं।
जयपुर से पटना भेजे हार्ट स्पेशलिस्ट
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के इलाज के लिए जयपुर से डॉक्टर भेजने की बात भी कही जा रही है। बताया जा रहा है कि जयपुर से हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम को स्पेशल प्लेन से पटना भेजा गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी देवनानी की सेहत को लेकर पटना के डॉक्टर्स से बात की है। इसके बाद यहां से टीम भेजी गई है।
पटना में हो रहा विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन
पटना विधानसभा में विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। इस अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने के लिए ही वासुदेव देवनानी पटना पहुंचे। मगर यहां कार्यक्रम के दौरान ही अचानक देवनानी की तबीयत बिगड़ी। हालांकि अब उनकी सेहत पहले की तुलना में ठीक बताई जा रही है।
