Report Times
latestOtherजैसलमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

पाकिस्तान की बेटी बनेगी राजस्थान की बहू पिता ने बताया क्यों कर रहे हैं भारत में बेटी की शादी?

जैसलमेर। रिपोर्ट टाइम्स।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों में कितनी असुरक्षा का भाव है? इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। पाकिस्तान के एक जमींदार अपनी बेटी की राजस्थान में शादी कर रहे हैं। इनका कहना है कि भारत बेटियों की सुरक्षा से उन्हें मुफीद लगा, इसलिए वह बेटी को जैसलमेर में ब्याह रहे हैं। इससे पहले बेटे की शादी भी भारत में कर चुके हैं। फिलहाल जैसलमेर में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

जैसलमेर की बहू बनेगी पाकिस्तान की मीना

जोधपुर में एक खास शादी समारोह की तैयारियां चल रही हैं, यह शादी पाकिस्तान की लड़की मीना की है, जिसका ब्याह जैसलमेर के महेंद्र सिंह भाटी से हो रहा है। मीना पिछले कुछ सालों से जोधपुर में ही रह रही हैं, उनकी पढ़ाई भी यहीं से हुई है। मीना के पिता का कहना है कि बेटी की बारात जैसलमेर के बलाना गांव से आएगी और जोधपुर में शादी समारोह का आयोजन होगा। इस शादी को लेकर मीना के पिता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

राजस्थान में बेटी ब्याहने पर क्या बोले पिता?

पाकिस्तान की मीना सोढ़ा के पिता गणपत सिंह का कहना है कि भारत बेटियों के लिहाज से ज्यादा सुरक्षित है। इसलिए उन्होंने यहीं पर बेटी की शादी करने का फैसला लिया है। गणपत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कई सालों से जोधपुर में रह रही है, वह खुद भी दो साल से जोधपुर में रह रहे हैं। गणपत सिंह अपने बेटे की शादी भी भारत में कर चुके हैं, उनकी बहू राजस्थान की ही रहने वाली हैं।

 

 

 

 

 

भारत में क्यों बसना चाहता पाकिस्तानी परिवार?

गणपत सिंह का कहना है कि वह पाकिस्तान में जमींदार हैं। पाकिस्तान में प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं, उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है, मगर अब वह भारत में बसना चाहते हैं। गणपत सिंह सुरक्षा के लिहाज से बेटे-बेटी की भारत में शादी के बाद अब खुद भी यहां बसने की कवायद में जुट गए हैं। उनके बेटे ने भारत की नागरिकता लेने के लिए आवेदन भी कर रखा है, हालांकि अभी उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिल पाई है।

Related posts

उत्‍तर भारत में पड़ रही जबरदस्‍त गर्मी, हाथी भी ले रहे स्विमिंग पूल का सहारा, देखें तस्‍वीरें

Report Times

सीएम भजनलाल का जन्मदिन, खाटू श्यामजी को मिल रहा है एक अनोखा तोहफा

Report Times

PM मोदी म्यूनिख जर्मनी से लाइव

Report Times

Leave a Comment