Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

सरकारी नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा! 12 PTI सस्पेंड, 2023 से फर्जी दस्तावेज लगाकर उठा रहे थे सैलरी

धौलपुर । रिपोर्ट टाइम्स।

प्रदेश में सरकारी भर्तियों में फर्जीबाड़ा धमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती 2022 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा की गई भर्ती में फर्जीबाड़े का खुलासा होने पर जिले में तैनात 12 शारीरिक शिक्षकों को नियुक्ति के 16 महीने बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुक्खो देवी के द्वारा 14 जनवरी को कार्यालय से आदेश जारी कर बर्खास्त किया गया है।

भर्ती में फर्जी दस्तावेजों से पिछले 16 महीने से जिले के सरकारी स्कूलों में सभी शारीरिक शिक्षक नौकरी कर रहे थे। दो पीटीआई सैंपऊ ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ और नयापुरा मालोनी खुर्द में तैनात थे। मामले का खुलासा होने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

मार्कशीट, डिग्री सबकुछ जाली

शारीरिक शिक्षकों की अंक तालिका और डिग्री, ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन जांच में फर्जी और मिसमैच पाए गए हैं। भर्ती के ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित करते समय कई अभ्यर्थियों ने ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय प्रशैक्षिक योग्यताओं (बीपीएड / डीपीएड) के बारे में जो सूचनाएं दर्ज की गई थी, वह दस्तावेज सत्यापन के समय से भिन्न पाई गई है।

ऐसे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के मिसमैच को गंभीरता से लेते हुए चयन बोर्ड ने, जयपुर स्तर पर कमेटी गठित कर पुनः जांच करवाई तब जाकर गड़बड़ी पकड़ में आई। जयपुर स्तर पर गठित कमेटी की रिपोर्ट में गंभीर फर्जीवाड़ा साबित होने पर शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती 2022 में चयनित होकर धौलपुर जिले में नौकरी कर रहे अभ्यर्थियों पर गाज गिरी है।

चयन बोर्ड द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ में तैनात शारीरिक शिक्षक कान्ता गोदारा पुत्री हंसराज के रोल नम्बर 714880 के ऑनलाईन व ऑफलाईन दस्तावेजों में गंभीर विसंगतियां पाई है।

कैसे पकड़ी गई गड़बड़ी?

सैंपऊ ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ में तैनात शारीरिक शिक्षक कांता गोदारा द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2022 को आवेदन पत्र भरा गया, जिसमें उसके द्वारा बीपीएड जेएस शिकोहाबाद विश्वविद्यालय से करना बताया गया है।

वहीं रोल नं. 201330004057 परिणाम के कॉलम में ऐपीयरिंग / अवेटेड एवं प्रतिशत कॉलम में N/A प्रतिशत दर्शाया गया है। जबकि दस्तावेज सत्यापन के समय एवं रुकूटिनी फॉर्म में जेएस शिकोहाबाद विश्वविद्यालय की बीपीएड की डिग्री लगाई है। जिसमें चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाईन अंकतालिका में रोल नं 201330004067 उत्तीर्ण होने का वर्ष 23 सितम्बर 2022 अप्रमाणित / असत्यापित्त अंकतालिका दर्शाई गई है।

इसी तरह अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत डिग्री की चारो सेमेस्टर की अंकतालिका में रोल नं. भी समान है, जबकि किसी विद्यार्थी का विश्वविद्यालय में एनरॉलमेंट नम्बर समान हो सकता है लेकिन रोल नं. चारों सेमेस्टर का समान नहीं हो सकता। जांच के दौरान अभ्यर्थी का जबाव संतोषप्रद नहीं पाया गया है और आवेदन पत्र में दर्ज सूचनाओं दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत दस्तावेजों में गम्भीर मिसमैच/ विसंगति पाए जाने पर अभ्यर्थी को अपात्र किया गया है।

इसी तरह रवि गुर्जर पुत्र रमेश चंद्र गुर्जर निवासी मानपुर थाना कोलारी हाल तैनात राज्य क्यों उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरा मालोनी खुर्द को भी दस्तावेजों में गड़बड़ी के चलते नियुक्ति को निरस्त किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी बोलने में दिखी असहज

इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी असहज दिखी है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बर्खास्त किए गए 10 अभ्यर्थियों के नाम नहीं बताए हैं। उन्होंने बताया शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त कर मामले की सूचना डायरेक्टर को भेजी है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

SOG की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, फर्जी डिग्री मामले में 2 यूनिवर्सिटी के संस्थापक और डायरेक्टर गिरफ्तार

Report Times

मोदी सरकार देश में लागू करेगी वन नेशन वन इलेक्शन, 5 साल में पूरा होगा बुलेट ट्रेन का सपना, धनबाद में बोले बिरंची नारायण

Report Times

उदयपुर में 5 दिन बाद फिर शुरू हुआ इंटरनेट, IG लांबा ने अफवाह फैलाने वालों को दी सख्त चेतावनी

Report Times

Leave a Comment